जसप्रीत बुमराह के संन्यास लेने के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं अगले यॉर्कर किंग, एक तो 156 KMPH की रफ्तार से करता है गेंदबाजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
after the retirement of jasprit bumrah mayank yadav prasidh krishna and umran malik can take place his in team india

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) न सिर्फ अपनी तेज़ गेंदबाजी के लिए बल्कि डेथ ओवर में वे स्टीक लाइन लेंथ डालने के लिए जाने जाते हैं. वो अपनी तेज़ गति की यॉर्कर से विरोधी बल्लेबाज़ों के नाक में दम करने का भी हुनर बखूबी जानते हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम में जस्सी की तरह कोई भी गेंदबाज़ स्टीक यॉर्कर नहीं डालता है. हालांकि इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 3 युवा तेज़ गेंदबाज़ों की, जो भविष्य में जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम के लिए यॉर्कर किंग बन सकते हैं. कौन हैं वो तीन गेंदबाज़ आईए जानते हैं.

मयंक यादव

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल 2024 में चर्चा में है. उन्होंने 30 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और छा गए.
  • उन्होंने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मयंक ने इस मुकाबले में 156 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेकी और आईपीएल 2024 में अब तक सबसे तेज़ गति से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ बन गए.
  • इस मैच में उन्होंने अपनी शानदार स्पेल में 3 विकेट खर्च झटके और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे आने वाले समय में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की जगह भारतीय टीम में ले सकते हैं.
  • वे जल्द ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए भी नज़र आ सकते हैं.

उमरान मलिक

  • भारत के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को जम्मू एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी तेज़ तर्रार गति से खासा प्रभावित भी किया था, जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था.
  • उमरान की तुलना आज भी पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब मलिक से की जाती है. कई क्रिकेट पंडितो का मानना है कि वे पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर का दुनिया की सबसे तेज़ गेंद फेकने का रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
  • वहीं वे भविष्य में जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah)जैसी यॉर्कर गेंदबाज़ी में भी महारथ हासिल कर सकते हैं. फिलहाल वे भारतीय टीम से दूर हैं और वापसी की राह तलाश कर रहे हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच में 13 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 8 टी-20 मैच में उमरान ने 11 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

प्रसिद्ध कृष्णा

  • भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने बीते साल ही साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए भारत के लिए टेस्ट कैप पहनी थी.
  • हालांकि इस सीरीज़ के बाद वे चोटिल हो गए. उनका रिहैब एनसीए में चल रहा है, जिसकी वजह से वे आईपीएल 2024 में भाग नहीं ले रहे हैं.
  • कृष्णा ने भी अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी के दम पर घरेलू टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी. वे भी भविष्य में जसप्रीत बुमराह जैसी गेंदबाज़ी कर सकते हैं.
  • उनके पास भी गति की कोई कमीं नहीं है. उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच में 2 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा 17 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 29 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. वहीं 5 टी-20 मैच में ये खिलाड़ी 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना चुका है.

ये भी पढ़ें: “ये शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ेगा”, 155 की रफ्तार से पंजाब की धज्जियां उड़ाने वाले मयंक यादव ने लूटी महफ़िल

team india jasprit bumrah Umran malik Prasidh Krishna Mayank Yadav