पुरुष टीम के बाद अब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 88 रनों से रौंदकर दर्ज की धमाकेदार जीत

Published - 06 Oct 2025, 09:59 AM | Updated - 06 Oct 2025, 10:00 AM

Ind vs Pak

Ind vs PaK: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को तीन बार लगातार हराया था। पहली बार भारत ने पाकिस्तान को लीग चरण, फिर दूसरी बार सुपर-4 और अंतिम में खिताबी मैच में हराकर ट्रॉफी जीती थी। अब पुरुष टीम के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान (Ind vs PaK) को उनकी औकात बता दी है।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत एंड कंपनी का सामना श्रीलंका के कोलंबो में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ था, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर यह मुकाबला 88 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

Ind vs Pak: भारत ने बनाए थे 247 रन

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को उप कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 54 गेंदों पर 48 रन की तेज शुरुआत दी थी, लेकिन उप कप्तान मंधाना इस दौरान सिर्फ 23 रन ही बना सकी। इसके बाद प्रतिका रावल भी 31 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। यहां से भारतीय टीम (Ind vs PaK) निरंतर काल पर विकेट गंवाता रहा और अंत में 159 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई।

यहां से लग रहा था कि टीम इंडिया 200 के अंदर ढेर हो जाएगी, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (20 गेंदों पर नाबाद 35 रन), क्रांति गौड़ (4 गेंद, 8 रन), दीप्ति शर्मा (20), स्नेह राणा (20) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत (Ind vs PaK) की ओर से हरलीन देओल ने 65 गेंदों पर सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली थी, लेकिन वह इस पारी को अर्धशतक में तब्दील करने से चूक गईं।

159 पर सिमटी पाकिस्तान

भारत के खिलाफ 50 ओवर में 248 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रन पर ही ढेर हो गई। इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली और सदाफ शमास बड़ी पारी खेले बिना पवेलियन लौट गईं। इसके बाद आलिया रियाज भी कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी।

एक समय पाकिस्तान ने 26 पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज सिदरा अमीन और नतालिया परवेज ने चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, मगर नतालिया का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान (Ind vs PaK) के विकटों का पतन शुरू हो गया और अंत में पूरी टीम 43 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई।

बता दें कि, भारत की ओर से इस मैच में क्रांति गौड़ ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दीप्ति शर्मा ने 3 और स्नेह राणा ने दो विकेट अपने खाते में डाले।

पाकिस्तान की एशिया कप हार से इतना दुखी हुआ ये खिलाड़ी, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

एक महीने में पाकिस्तान की चौथी हार

बता दें कि, पिछले एक महीने में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान (Ind vs PaK) महिला और पुरूष टीम की यह चौथी हार है। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान को 3 बार हराया था। जबकि अब 5 अक्टूबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला ग्रीन आर्मी को 88 रन के बड़े अंतर से धूल चटा दी है।

यह 12वीं बार है जब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई है, जबकि यहां पर पाकिस्तान एक भी बार भारत (Ind vs PaK) को हराने में सफल नहीं हो सका है। हालांकि, इस बार उनके पास 248 रन बनाकर भारत के खिलाफ पहली जीत हासिल करने का सुनहरा मौका था, लेकिन अपनी चिर परिचित बल्लेबाजी के कारण उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

एशिया कप हारते ही PCB ने उठाया बड़ा कदम, अब अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगी विदेशी लीग खेलने

Tagged:

team india IND vs PAK ICC Women’s ODI World Cup 2025 women's team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों के बड़े अंतर से हराया।

भारत की ओर से क्रांति गौड़ को सर्वाधिक 3 विकेट लेने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

यह पिछले एक महीने में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चौथी हार थी (पुरुष टीम से 3 और महिला टीम से 1)।