कोलकाता में हार के बाद गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI फाइनल, साई-पड्डीकल की एंट्री, ये 2 खिलाड़ी बाहर
Published - 16 Nov 2025, 05:02 PM | Updated - 16 Nov 2025, 05:07 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत (Team India) की टीम को 30 रनों के अंतर से हराते हुए पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले में 124 रनों का लक्ष्य था। जवाब में टीम 93 रनों पर ऑल आउट हो गई।
अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत (Team India) की प्लेइंग इलेवन फिक्स हो गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।
दूसरे टेस्ट के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट में हुई हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। नंबर तीन में इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन उनका एक्सपेरिमेंट भी टीम को कुछ ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा सका।
यह भी पढ़ें: IND vs SA, STATS: पहले टेस्ट में बने 25 बड़े रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड की झड़ी
देवदत्त पाडिक्कल की टीम में हो सकती है एंट्री
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल की एंट्री हो सकती है। टीम के कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट मुकाबले में खेलना मुश्किल है। ऐसे में पाडिक्कल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। शुभ्मन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में दर्द की वजह से बाहर होना पड़ा। पाडिक्कल को गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
बल्लेबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Team India) की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर वाशिंगटन सुंदर को एक और मौका दिया जा सकता है।
वही टीम में साई सुदर्शन की भी एंट्री हो सकती है, क्योंकि इस मुकाबले में भारत को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की कमी साफ तौर पर दिखाई दी। नंबर चार पर इस मुकाबले में देवदत्त पाडिक्कल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि शुभमन गिल इस मुकाबले में शायद उपलब्ध न हों।
इसके अलावा ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल नंबर पांच और नंबर 6 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत इस मुकाबले में कप्तानी करते भी नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव को एक और मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी संयोजन में जसप्रीत बुमराह टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर,साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,