कंगारुओं के बाद अफ्रीका से टी20 में 2-2 हाथ करेगी टीम इंडिया, 15 सदस्यीय टीम आई सामने, हार्दिक-पंत की वापसी
Published - 08 Oct 2025, 12:59 PM | Updated - 08 Oct 2025, 01:03 PM

Table of Contents
Team India: भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पर भारत वनडे और T20 सीरीज खेलेगा।
ऑस्ट्रेलिया की की चुनौती खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी। जहां पर टीम को वनडे T20 और टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। इसी बीच T20 सीरीज के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से टीम के बारे में बताते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कब T20 सीरीज खेलेगी Team India?
भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए जाना है। ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारत (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा। उसके बाद भारत को अंत में T20 सीरीज खेलना है जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। पहला T20 मुकाबला 9 दिसंबर को बाराबती स्टेडियम कटक के मैदान पर खेला जाना है।
इसके बाद दूसरा T20 मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं तीसरा T20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला, चौथा T20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ और पांचवा और अंतिम T20 मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अफ्रीका T20 के लिए हार्दिक-पंत की होगी टीम में वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो इस T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल चोट से जूझ रहे हैं और अपनी रिकवरी कर रहे हैं। पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्हें टीम में चोट की वजह से जगह नहीं दी गई है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज तक दोनों फिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, चक्रवर्ती...., गंभीर-अगरकर ने तय कर लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 नाम
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है T20 सीरीज में जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। तो वहीं पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभ्मन गिल कर सकते हैं।
इस टीम में तिलक वर्मा को भी जगह मिल सकती है जिन्होंने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।
वही टीम में अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर,रिंकू सिंह और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या,ऋषभ पंत, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल वरुण चक्रवर्ती जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव, रिंकू सिंह।
नोट: डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।