IPL 2026 ऑक्शन के बाद KKR के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, अब नए सीजन इन 2 खिलाड़ियों के पास बागडोर
Published - 18 Dec 2025, 08:57 AM | Updated - 18 Dec 2025, 08:59 AM
Table of Contents
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन समाप्त हो चुका है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है और इस ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी भी खरीदा है। कोलकाता की टीम के सामने सवाल अब कप्तान और उपकप्तान का है।
आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के कप्तान और उपकप्तान के नाम को फाइनल कर दिया गया है। आखिर कौन है वह दो खिलाड़ी चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
आईपीएल 2026 में कौन होगा KKR का कप्तान और उपकप्तान?
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने इस आईपीएल ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी कैमरन ग्रीन के रूप में खरीदा। उन्होंने ऑक्शन में कैमरन ग्रीन को 25.50 करोड़ की राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है। जैसे ही ऑक्शन खत्म हुआ है अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि आखिर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी आईपीएल 2026 में कौन करेगा? ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के ऊपर कप्तानी और उप कप्तानी की जिम्मेदारी हो सकती है।
अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी
आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम की कप्तानी की बात की जाए तो एक बार फिर से इस सीजन भी अजिंक्य रहाणे ही टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। कोलकाता की टीम ने इस सीजन किसी भी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा जो टीम की कप्तानी कर सके। ऐसे में टीम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि उन्हें अजिंक्य से ही टीम की कप्तानी करवानी है।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने रन तो बनाए थे लेकिन टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। लेकिन इस बार फिर से उनके ऊपर टीम भरोसा जता सकती है।
यह भी पढ़ें: 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, गिल-बुमराह-हार्दिक की वापसी
रिंकू सिंह को मिल सकती है केकेआर की उप कप्तानी
केकेआर (KKR) की टीम की आईपीएल 2026 में अगर उप कप्तानी की बात की जाए तो टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को मिल सकती है। रिंकू काफी समय से केकेआर टीम से खेल रहे हैं और उन्हें काफी ज्यादा अनुभव भी टीम से खेलने का हो गया है, और यूपी T20 लीग में वह टीम की कप्तानी भी करते हैं, ऐसे में रिंकू को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
रिंकू की बात की जाए तो उन्होंने अब तक आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 के आईपीएल में उन्होंने यश दयाल की पांच गेंद पर पांच छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उसके बाद से रिंकू केकेआर की टीम के लिए काफी ज्यादा मायने भी रखते हैं और इससे पहले भी उनको टीम का कप्तान बनने को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन उन्होंने बनाया नहीं गया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के बाद RCB की पूरी टीम का हुआ ऐलान, पाटीदार(कप्तान), कोहली, अय्यर, साल्ट, हेजलवुड....
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।