T20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनना इस खिलाड़ी के लिए साबित हुआ श्राप, विश्वकप खत्म होते ही करियर हुआ बर्बाद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024 चैंपियन बनना इस खिलाड़ी के लिए साबित हुआ श्राप, विश्वकप खत्म होते ही करियर हुआ बर्बाद

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जो खत्म हुए एक महीने हो गए हैं, लेकिन अभी फाइनल मैच की यादें क्रिकेट प्रेमियों के दिल और दिमाग में जिंदा है। वैश्विक टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है। लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का हिस्सा बनना श्राप जैसा साबित हुआ। वर्ल्ड कप खत्म होते ही ये खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है।

T20 World Cup 2024 के बाद बर्बाद हुआ ये खिलाड़ी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी दमदार प्रदर्शन कर भारत को 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी दिलाई।
  • लीग स्टेज और सुपर-4 में अजेय रहने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां इंग्लैंड को करारी शिकस्त थमाकर टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
  • 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी शानदार लय में नजर आए। इसके चलते भारत सात रन से मैच जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बने।

टीम में जगह बनाने के लिए करना पड़ रहा है इंतजार

  • इस टूर्नामेंट में तमाम खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। लेकिन एक ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले से काफी संघर्ष किया, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है।
  • दरअसल, आईपीएल 2024 के शानदार प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  के लिए चुना गया। टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आठ मैच में मौका दिया।
  • लेकिन इस दौरान वह 22.16 की औसत से 133 रन ही बना पाए। जबकि एक भी मैच शिवम दुबे गेंदबाजी नहीं कर सके। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन्होंने तीन मैच खेले। हालांकि, इसमें भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

IND vs SL T20 सीरीज में सूर्या-गौतम ने नहीं डाली घास

  • IND vs ZIM टी20 सीरीज में शिवम दुबे ने बल्ले से 26 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी करते हुए महज तीन विकेट ही झटक सके। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) और जिम्बाब्वे दौरे के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे को IND vs SL टी20 में नजरअंदाज कर दिया गया।
  • श्रृंखला के शुरुआती दो मुकाबलों में उन्हें बेंच गर्म करना पड़ा। फिर तीसरे मैच में हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
  • जहां पहले शिवम दुबे को हार्दिक पंड्या का बेस्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा था, वहीं अब वह टीम के बैकअप खिलाड़ी बनकर रह गए हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन करने की वजह से टीम इंडिया मैनेजमेंट उनकी अनदेखी कर रही है।

यह भी पढ़ें: IND vs SL वनडे सीरीज से पहले टीम को तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….. साई सुदर्शन ने TNPL में मचाया कोहराम, मात्र 48 गेंदों पर ठोका शतक, टीम इंडिया का रातोंरात बुलावा

bcci indian cricket team IND vs SL Shivam Dube