ओवल टेस्ट में बल्लेबाजों ने डुबाई टीम इंडिया की नैय्या, तो शुभमन गिल के इस दांव ने करवाई वापसी, मुंह ताकते रह गए रूट-ब्रुक

Published - 01 Aug 2025, 11:46 PM | Updated - 01 Aug 2025, 11:50 PM

Oval Test 3

Oval Test: शुक्रवार को लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा। जहां एक ओर भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते नजर आए, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भी पिच की चुनौती से पार नहीं पा सके। पहले सत्र की समाप्ति से पहले ही टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में मेज़बान इंग्लैंड की शुरुआत भी बेहद खराब रही।

भारतीय गेंदबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट चटकाए। स्थिति यह रही कि इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ही अपनी सारी विकेट गंवा दी। स्थिति यह रही कि टी ब्रेक से पहले ही इंग्लैंड ने अपने सात अहम विकेट गंवा दिए थे। हैरी ब्रुक की जुझारू पारी की बदौलत टीम अपनी पहली पारी के स्कोर को 247 तक पहुंचा पाई। बता दें दूसरे दिन के खत्म होने तक सशुभमन गिल एंड कंपनी ने 2 विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं।

Oval Test: दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए रही निराशाजनक

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रही। पहले दिन का खेल 204/6 पर समाप्त हुआ था, लेकिन शुक्रवार की सुबह टीम की पहली पारी महज आधे घंटे में 224 रन पर सिमट गई। क्रीज़ पर मौजूद करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर से अच्छी पारी की उम्मीदें थीं, न दोनों जल्दी पवेलियन लौट गए।

66.5 ओवर में करुण नायर के आउट होते ही टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले उन्होंने अपनी जुझारू पारी में 109 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर 55 गेंदों पर 26 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 65 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसके टूटते ही भारत के निचले क्रम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बिना ही आउट हो गए, जबकि आकाश दीप बिना रन बनाए नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके। जोश टंग को तीन और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली। जेमी ओवरटन और जेकब बेथल को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।

पहली पारी में जैक क्रोली-बेन डकेट ने काटा भौकाल

टीम इंडिया की पारी सिमटने के बाद इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करने मैदान पर उतरे और आते ही भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी हो गए। दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ तर्रार शुरुआत करते हुए टेस्ट क्रिकेट में वनडे जैसा रुख अपनाया और 13 ओवर पूरे होने से पहले ही स्कोरबोर्ड पर 92 रन टांग दिए। इसके अलावा किसी भी खिलाड़ी के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

मेहमान टीम के गेंदबाज़ों को शुरुआती विकेट के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अंततः 12.5 ओवर में तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने बेन डकेट को 38 गेंदों में 43 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड की आक्रामक पारी पर थोड़ी लगाम लगी। हालांकि, लंच ब्रेक तक भारत को केवल एक ही विकेट मिल सका और जैक क्रोली ने मोर्चा संभाले रखा। भारतीय गेंदबाज़ों के सामने चुनौती अब भी बरकरार थी।

Oval Test: गेंदबाजों ने करवाई टीम इंडिया की मैच में वापसी

दूसरे सेशन के शुरू होने के कुछ देर बाद ही इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। प्रसिद्ध कृष्ण ने जैक क्रोली को रवींद्र जडेजा के हाथों आउट करवाकर मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने 57 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 64 रन बनाए। उनके आउट होते ही इंग्लिश पारी लड़खड़ा गई और देखते ही देखते टीम ने टी ब्रेक से पहले ही अपने सात विकेट गंवा दिए।

इस दौरान कप्तान ओली पॉप 22 और जो रूट 29 रन बनाकर कुछ देर तक टिके रहे, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम रहे। जेकब बेथल 6 रन और जेमी स्मिथ 9 रन बना सके। जेमी ओवरटन खाता तक नहीं खोल सके। इस सत्र में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटकते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई।

Oval Test: बारिश ने रोका खेल

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन भी बारिश ने खेल में बाधा डालने का सिलसिला जारी रखा और तीसरे सेशन की शुरुआत में करीब आधे घंटे तक मैच रोकना पड़ा। हालांकि, बारिश से पहले ही प्रसिद्ध कृष्ण ने गस एटकिंसन को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड को आठवां झटका दे दिया था। जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो हैरी ब्रुक ने तेजी से रन बटोरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

लेकिन ज्यादा देर तक वह टिक नहीं सके और 51.2 ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर 53 रन पर आउट हो गए। इसके साथ ही इंग्लैंड की पूरी पारी 247 रनों पर सिमट गई और उसे भारत पर सिर्फ 23 रन की मामूली बढ़त मिल सकी। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार-चार विकेट चटकाए, जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली।

Oval Test: प्रसिद्ध कृष्ण-जो रूट के बीच हुई बहसबाजी

ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन मैदान पर तनातनी देखने को मिली। इंग्लैंड की पारी के 22वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्राउली को आउट किया, जिसके बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने पूर्व इंग्लिश कप्तान को कुछ कहा, जिससे माहौल गरम हो गया।

इसके बाद जो रूट ने अगली गेंद पर चौका जड़कर जवाब दिया और दोनों के बीच बहस छिड़ गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि इसे शांत कराने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा। इस दौरान सीनियर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल भी अंपायरों से बात करते दिखाई दिए । हालांकि, यह मामला ज़्यादा लंबा नहीं चला और खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो गया।

Oval Test: सस्ते में आउट हुए केएल राहुल

तीसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए आई टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। जोश टंग ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को जो रूट के हाथों आउट करवाकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। वह 28 गेंदों में महज 39 रन ही बना सके। हालांकि, दूसरे छोर से यशस्वी जायसवाल ने एक छोर थामे रखा और संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक पूरा किया।

दिन का खेल खत्म होने तक वह 51 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। इस बीच गस एटकिंसन ने साई सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। वहीं, नाइटवॉचमैन के तौर पर क्रीज पर आए आकाश दीप ने एक आकर्षक चौका लगाकर अपना खाता खोला। Oval Test मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें।

शुभमन गिल की चालाकी: ओवल टेस्ट (Oval Test) के दूसरे दिन शुभमन गिल ने एक ऐसा दांव खेला जो टीम इंडिया के मैच में वापसी करने के काफी काम आया। दूसरे सेशन में उन्होंने मोहम्मद सिराज को लंबा स्पेल सौंपते हुए लगातार आठ ओवर गेंदबाज़ी करवाई। उनका यह फैसला इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हुआ, क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज ने कातिलाना गेंदबाज़ी करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए।

इस दौरान उन्हें प्रसिद्ध कृष्ण का भी शानदार साथ मिला, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट और अपने नाम किए। दोनों गेंदबाजों की इस कसी हुई गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की पारी को बैकफुट पर धकेल दिया, जिसकी मदद से टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाई।

Oval Test के बीच बोर्ड ने किया नए कप्तान का ऐलान, RCB के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान

Tagged:

shubman gill Mohammed Siraj Ind vs Eng Prasidh Krishna joe root Harry Brook England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर