आईपीएल (IPL) को जिस रोमांच और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है वह सब 14 वें संस्करण के पहले मैच में देखने को मिला. कई मैचों के बाद बैंगलोर ने टॉस जीतकर 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को सिर्फ 159 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. मैच इतना रोमांचक था कि जीत के लिए दोनों टीमों को आखिरी गेंद तक भिड़ना पड़ा.
हर्षल पटेल ने लिए 5 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 24 रनों के कुल योग पर ही रन आउट हो गये. बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने 5 बार की चैम्पियन टीम के 5 विकेट झटक कर उसे सिर्फ 159 रन पर ही रोक दिया. इससे पहले आज तक कोई भी खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ 5 विकेट नहीं ले सका था. आपको बता दें कि हर्षल से पहले रोहित शर्मा ने 2009 ने मुंबई के खिलाफ 4 विकेट झटके थे. उस वक्त वो डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे.
आरसीबी ने पंजाब को कहा शुक्रिया
शुक्रवार को खेले गये आईपीएल के पहले मैच में बैंगलोर की पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने क्रुनाल पांड्या की गेंद पर एक लम्बा छक्का लगाया. यह छक्का 100 मीटर का था. आईपीएल में इससे पहले काफी समय तक मैक्सवेल का बल्ला शांत था. उनके इस छक्के को लेकर आरसीबी ने ट्वीट किया कि रेड और गोल्ड में पहला मैक्सी-मम वो भी चेन्नई के बाहर. शुक्रिया पंजाब किंग्स. इसके बाद उन्होंने लिखा अगर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होती तो हम आपको गले लगाते.
First Maxi-mum in Red and Gold and he nearly hits it out of Chennai!🤯
Thank you @PunjabKingsIPL. We would hug you if not for social distancing 🤗#PlayBold #WeAreChallengers #MIvRCB #DareToDream
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 9, 2021
पंजाब का भी आया मजेदार जवाब
बैंगलोर के इस ट्वीट का पंजाब ने भी मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि आईपीएल के विभिन्न संस्करणों में क्रिस गेल, केएल राहुल, सरफराज खान और मयंक अग्रवाल को रिलीज करने का धन्यवाद दिया. इसके बाद भी बात खत्म नहीं हुई और आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उनके नये लोगों और जर्सी के लिए ट्रोल किया. आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने पहले मैच में 28 गेंदों में 39 रन की धमाकेदार पारी खेली है.
Aww and thank you for Gayle, KL, Mandy, Sarfaraz, Mayank... 🤗#SaddaPunjab #IPL2021 #PunjabKings
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 9, 2021