इंग्लैंड दौरे के बाद इन दिग्गजों के करियर पर लटकी तलवार, BCCI जल्द करेगी टीम इंडिया से बाहर
Published - 29 Jul 2025, 03:55 PM | Updated - 29 Jul 2025, 11:36 PM

Table of Contents
England tour : टीम इंडिया मैनचेस्टर में हारा हुआ मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। इसलिए, भारतीय टीम अब सीरीज़ तो नहीं जीत सकती, लेकिन बराबरी ज़रूर कर सकती है। इसके पीछे वजह यह है कि अभी भी मेजबान टीम तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में 2-1 से आगे है।
ऐसे में ओवल टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। लेकिन उससे पहले, इंग्लैंड दौरे पर दो दिग्गजों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिन्हें बीसीसीआई भारतीय टीम से निकालने की तैयारी में जुटा है, और इसकी लगभग प्लानिंग भी कर ली है।
England tour के बाद ये दो खिलाड़ी टीम इंडिया से होंगे बाहर
इंग्लैंड दौरे (England tour) के बीच एक बड़ी रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि BCCI जल्द ही टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत 3 लोगों पर बड़ा फैसला ले सकता है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, मोर्ने मोर्कल और रयान डेस्कॉट इन दिनों भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रडार पर चढ़े हुए हैं। BCCI यह कदम इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ले सकता है।
मोर्ने मोर्कल और रयान डेस्कॉट की किस्मत पर होगा फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे (England tour) पर कोई कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आएगा। हालांकि, एशिया कप 2025 के बाद और इसी साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले वह मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत 3 लोगों पर बड़ा फैसला ले सकता है। इनमें 3 लोगों से आशय गौतम गंभीर, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और फील्डिंग कोच रयान डेस्कॉट से है।
क्या गेंदबाजी और फील्डिंग कोच हटाए जाएंगे?
मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी कोच रहते हुए भारतीय टीम की गेंदबाजी में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। फील्डिंग में भी रयान डेस्कॉट का यही हाल है। ऐसे में इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। मोर्ने मोर्कल और रयान डेस्कॉट को गौतम गंभीर के कहने पर ही टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ (England tour) में शामिल किया गया था। गौतम गंभीर की बात करें तो बीसीसीआई पूर्व ओपनर बल्लेबाज को मुख्य कोच के पद पर बरकरार रख सकता है।
अभिषेक नायर की हो चुकी है छुट्टी
मालूम हो कि मोर्ने मोर्कल और रयान डेस्कॉट से पहले मुंबई के अभिषेक नायर को भी सहायक कोच नियुक्त किया जा चुका है। हालाँकि, 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्हें सपोर्ट स्टाफ से हटा दिया गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
मालूम हो कि कोच बनने से पहले गंभीर ने बीसीसीआई के सामने मांग रखी थी कि उन्हें अपनी पसंद का कोचिंग स्टाफ चाहिए। इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मौका दिया। लेकिन अपेक्षित रिजल्ट न मिलने की वजह से, बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में अब छंटनी शुरू कर दी है।
टीम इंडिया गंभीर के कार्यकाल में जीत सकी है सिर्फ़ 4 टेस्ट
जानकारी के लिए बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट (England tour) से पहले, इस कोचिंग टीम के मार्गदर्शन में भारत ने 13 में से सिर्फ़ 4 टेस्ट जीते थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और इंग्लैंड दौरे में टीम के साथ मौजूद पूर्वी क्षेत्र के प्रतिनिधि शिव सुंदर दास, दोनों ही बीसीसीआई के रडार पर हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में क्या हुआ था?
मैच की बात करें तो शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों की बदौलत भारत ने मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा लिया। भारत के पहली पारी के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। दूसरी पारी में 311 रनों से पिछड़ने के बावजूद भारत ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी दिखाते हुए 143 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए।
कप्तान गिल की अगुवाई में टीम ने दो विकेट गंवाने के बावजूद एक भी रन दिए बिना शानदार बल्लेबाजी की। गिल ने 103 रन बनाने के अलावा लोकेश राहुल (90) के साथ 188 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया, जिसके बाद जडेजा (नाबाद 107) और सुंदर (नाबाद 101) ने इंग्लैंड (England tour) के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा।
ये भी पढिए : ओवल टेस्ट में जीत दर्ज करने के कप्तान ने चला अपना आखिरी दांव, 3 साल बाद इस खिलाड़ी को दिया टीम में मौका
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर