इंग्लैंड दौरे के बाद साल 2025 में इन टीमों के साथ होंगे टीम इंडिया के मुकाबले, रोहित-कोहली भी इन 6 मैचों में बिखेरेंगे अपना जलवा

Published - 03 Aug 2025, 06:02 PM | Updated - 03 Aug 2025, 06:12 PM

Team India 7

इंग्लैंड दौरे के समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) के लिए एक और चुनौतीपूर्ण और रोमांचक सफर शुरू होने वाला है। एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय खिलाड़ियों की सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी, जिसके बाद उनका शेड्यूल काफी व्यस्त रहेगा। आगामी महीनों में इंडियन क्रिकेट टीम को कई टीमों का सामना करना है।

जहां कुछ श्रृंखला घर पर खेली जाएगी तो वहीं कुछ सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरा करेंगे। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी खेलते हुए देख सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) के शेड्यूल पर...

इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी Team India

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम(Team India) के सामने एशिया कप 2025 की चुनौती होगी। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेज़बानी की जिम्मेदारी संयुक्त अरब अमीरात को मिली है। भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जहां वह संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान और ओमान जैसी टीमों से भिड़ेगा।

सबसे पहली भिड़ंत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी। इसके बाद क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें तेज करने वाला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के ये मुकाबले भारत के लिए न सिर्फ खिताबी अभियान की शुरुआत हैं, बल्कि विश्व कप 2026 की तैयारियों का अहम हिस्सा भी हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India खेलेगी टेस्ट सीरीज

एशिया कप के ठीक बाद भारत टेस्ट क्रिकेट की ओर रुख करेगा, जहां उसे अक्टूबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

यह टेस्ट सीरीज भारत के युवा गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए खुद को साबित करने का शानदार अवसर होगी। भारत घरेलू धरती पर टेस्ट क्रिकेट में बेहद मजबूत रहा है और वेस्टइंडीज जैसी अनुभवहीन टेस्ट टीम के खिलाफ उसका पलड़ा काफी भारी नजर आता है। हालांकि, विंडीज टीम भी खुद को साबित करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी Team India

इसके बाद भारत का अगला पड़ाव ऑस्ट्रेलिया होगा, जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। 19 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह दौरा टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। वनडे सीरीज की शुरुआत पर्थ से होगी, जहां का पेस और बाउंस भारतीय बल्लेबाजों के धैर्य की कड़ी परीक्षा लेगा।

इसके बाद एडिलेड और सिडनी जैसे प्रतिष्ठित मैदानों पर मुकाबले होंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली की इसके लिए टीम (Team India) में वापसी हो सकती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आएंगे।

टी20 सीरीज में भारत के लिए यह एक मंच होगा, जहां वह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है। मनुका ओवल, एमसीजी, हॉबार्ट, गोल्ड कोस्ट और गाबा जैसे मैदानों पर पांच मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से हर एक में नई रणनीति और संयोजन देखने को मिल सकता है। हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी।

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होते ही नवंबर के मध्य में भारत को दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी करनी है। इस दौरे में भी टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबलों की श्रृंखला शामिल है। यह सीरीज भारत की घरेलू मजबूती का एक और उदाहरण पेश करने का अवसर होगी। 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा।

यह टेस्ट श्रृंखला घरेलू दर्शकों के लिए खास होगी, क्योंकि लंबे समय बाद भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में कोई टेस्ट मैच आयोजित किया जा रहा है। वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी और रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम जैसे स्टेडियम इन मुकाबलों की मेज़बानी करेंगे। इस सीरीज में रोहित और कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जिससे भारत का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत नजर आएगा।

टी20 सीरीज दिसंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी, जिसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जाएगी। कप्तान और टीम (Team India) प्रबंधन के लिए यह अंतिम अवसर होगा यह तय करने का कि कौन से खिलाड़ी अगले साल के टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे।

Team India का साल 2025 का शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थानसमय (भारतीय)
10 सितम्बरभारत vs यूएई (एशिया कप 2025)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियमशाम 7:30 बजे
14 सितम्बरभारत vs पाकिस्तान (एशिया कप 2025)दुबई इंटरनेशनल स्टेडियमशाम 7:30 बजे
19 सितम्बरभारत vs ओमान (एशिया कप 2025)शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबीशाम 7:30 बजे
2-6 अक्टूबरभारत vs वेस्टइंडीज (1st टेस्ट)नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादसुबह 9:30 बजे
10-14 अक्टूबरभारत vs वेस्टइंडीज (2nd टेस्ट)अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्लीसुबह 9:30 बजे
19 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs भारत (1st ODI)पर्थ स्टेडियमसुबह 9:00 बजे
23 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs भारत (2nd ODI)एडिलेड ओवलसुबह 9:00 बजे
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs भारत (3rd ODI)सिडनी क्रिकेट ग्राउंडसुबह 9:00 बजे
29 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs भारत (1st T20I)मनुका ओवल, कैनबरादोपहर 1:45 बजे
31 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया vs भारत (2nd T20I)MCG, मेलबर्नदोपहर 1:45 बजे
2 नवम्बरऑस्ट्रेलिया vs भारत (3rd T20I)बलेरिव ओवल, हॉबार्टदोपहर 1:45 बजे
6 नवम्बरऑस्ट्रेलिया vs भारत (4th T20I)बिल पिप्पन ओवल, गोल्ड कोस्टदोपहर 1:45 बजे
8 नवम्बरऑस्ट्रेलिया vs भारत (5th T20I)गाबा, ब्रिसबेनदोपहर 1:45 बजे
14-18 नवम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (1st टेस्ट)ईडन गार्डन्स, कोलकातासुबह 9:30 बजे
22-26 नवम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (2nd टेस्ट)बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटीसुबह 9:30 बजे
30 नवम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (1st ODI)JSCA स्टेडियम, रांचीदोपहर 1:30 बजे
3 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (2nd ODI)रायपुर स्टेडियमदोपहर 1:30 बजे
6 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (3rd ODI)ACA-VDCA स्टेडियम, विशाखापत्तनमदोपहर 1:30 बजे
9 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (1st T20I)बराबती स्टेडियम, कटकशाम 7:00 बजे
11 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (2nd T20I)मुल्लनपुर स्टेडियम, चंडीगढ़शाम 7:00 बजे
14 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (3rd T20I)धर्मशाला स्टेडियमशाम 7:00 बजे
17 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (4th T20I)इकाना स्टेडियम, लखनऊशाम 7:00 बजे
19 दिसम्बरभारत vs साउथ अफ्रीका (5th T20I)नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादशाम 7:00 बजे

शुभमन-अय्यर की वापसी, तो हार्दिक पांड्या कप्तान... एशिया कप 2025 2025 के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs WI England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर