ICC टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा की बादशाहत पर मंडराया खतरा, इस विंडीज खिलाड़ी ने मारी लंबी छलांग, दिया बड़ा झटका
By Rubin Ahmad
Published - 21 Aug 2024, 11:25 AM

Table of Contents
ICC Test Ranking: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से बेस्टइंडीज को हरा दिया. इस सीरीज के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की है. जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है. आइए जानते हैं ताजा टेस्ट रैंकिंग में कौन-सा खिलाड़ी किस पायदान पर खिसक गया.
ICC Test Ranking: जेडन सील्स को हुआ बंपर फायदा
- वेस्टइंडीज के 22 साल युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) को टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जबरदस्त उड़ान भरी है.
- जेडन सील्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 विकेट लेने पर पूरा 13 अंकों का फायदा हुआ है
- जेडन 687 पॉइंट्स के साथ 13 स्थान पर आ गए हैं. वहीं जोमेल वारिकन ने 2 पायदान की छलांग लगाकर 52वां और शमर जोसेफ ने 11 पायदान लंबी छलांग लगाकर 54वें स्थान पर पहुंग गए हैं.
शीर्ष पर भारतीय गेंदबाज अश्विन की बादशाहत है कायम
- आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में भारतीय खिलाड़ियों को भले फायदा हुआ हो. लेकिन, टॉप-10 में कोई खिलाड़ी नहीं है.
- जबकि भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम है. भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर, अश्विन 870 पॉइंट्स के साथ पहले पहले स्थान पर बने हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह है.
- वहीं टॉप-3 में रविंद्र जडेजा ने अपने आप को बनाए रखा है. वह 788 के साथ 7वें पायदान पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजी में जो रूट का दबदबा है कायम
- आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में बल्लेबाजों पर नजर डाले को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का जलवा कायम है.
- रूट 872 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है. जबकि बाबर आजम तीसरे स्थान पर है.
- भारतीय बल्लेबाजी की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा 5वें और विराट कोहली 10वें पायदान पर हैं. कोहली ने टॉप-10 में अपने आप को बनाए रखा है.
यह भी पढ़ें: 2 साल के इंतजार के बाद रातों रात चमकी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की किस्मत, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदार
Tagged:
r ashwin Jayden Seales ICC Test Ranking ravindra jadeja