KL Rahul, Shardul Thakur , R Ashwin , Rahul Dravid , team india
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई जोरो शोरो से नए हेड कोच की खोज में लगी है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह इस पद से सेवा मुक्त हो जाएंगे। उनके कोचिंग पद से हटने के बाद टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें शुरू हो हो सकती हैं। इन खिलाड़ियों को उनके कार्यकाल में लगातार खुद को साबित करने के मौके मिले हैं।

लेकिन राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम में इन तीनों खिलाड़ियों के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाएगा। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rahul Dravid का कार्यकाल खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों के शुरू होंगे बुरे दिन

केएल राहुल

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल की मुश्किलें शुरू हो सकती हैं। साल 2021 में भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी द्रविड़ को मिली थी। उनके कार्यकाल में केएल राहुल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौके मिलते रहे। चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023।

सभी मौकों पर कोच द्रविड़ ने उनका सपोर्ट किया। लेकिन इन मौकों को भुनाने में केएल राहुल असफल रहे। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की नईया को तो डुबाने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी। अगर केएल राहुल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2863, 2820 और 2265 रन बनाए हैं। अच्छा अनुभव होने के बावजूद अक्सर वो बड़े मौकों पर सेलेक्टर्स, टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते हैं। खासकर जहां उनकी जरूरत टीम को सबसे ज्यादा होती है।

यदि यही हाल आगे भी रहा तो नए हेड कोच के बाद उनके लिए मौकों के रास्ते बंद हो सकते हैं। ऐसे में संन्यास ही उनके पास आखिरी रास्ता होगा। हालांकि उम्मीद है कि वो एक बार फिर केएल अच्छी लय में वापसी करेंगे और खुद को साबित करेंगे कि क्यों उन पर अक्सर भरोसा किया जाता है।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse