राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों की उलटी गिनती हो जाएगी शुरू, संन्यास लेने का ही बचेगा आखिरी रास्ता

author-image
Nishant Kumar
New Update
KL Rahul, Shardul Thakur , R Ashwin , Rahul Dravid , team india

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई जोरो शोरो से नए हेड कोच की खोज में लगी है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद वह इस पद से सेवा मुक्त हो जाएंगे। उनके कोचिंग पद से हटने के बाद टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें शुरू हो हो सकती हैं। इन खिलाड़ियों को उनके कार्यकाल में लगातार खुद को साबित करने के मौके मिले हैं।

लेकिन राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम में इन तीनों खिलाड़ियों के बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया जाएगा। कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rahul Dravid का कार्यकाल खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों के शुरू होंगे बुरे दिन

केएल राहुल

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल की मुश्किलें शुरू हो सकती हैं। साल 2021 में भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी द्रविड़ को मिली थी। उनके कार्यकाल में केएल राहुल का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार टीम इंडिया में मौके मिलते रहे। चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 हो या वनडे वर्ल्ड कप 2023।

सभी मौकों पर कोच द्रविड़ ने उनका सपोर्ट किया। लेकिन इन मौकों को भुनाने में केएल राहुल असफल रहे। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने भारत की नईया को तो डुबाने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी। अगर केएल राहुल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 50 टेस्ट, 75 वनडे और 72 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 2863, 2820 और 2265 रन बनाए हैं। अच्छा अनुभव होने के बावजूद अक्सर वो बड़े मौकों पर सेलेक्टर्स, टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते हैं। खासकर जहां उनकी जरूरत टीम को सबसे ज्यादा होती है।

यदि यही हाल आगे भी रहा तो नए हेड कोच के बाद उनके लिए मौकों के रास्ते बंद हो सकते हैं। ऐसे में संन्यास ही उनके पास आखिरी रास्ता होगा। हालांकि उम्मीद है कि वो एक बार फिर केएल अच्छी लय में वापसी करेंगे और खुद को साबित करेंगे कि क्यों उन पर अक्सर भरोसा किया जाता है।

शार्दुल ठाकुर

केएल राहुल के अलावा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कोचिंग कार्यकाल खत्म होने के बाद टीम इंडिया से शार्दुल ठाकुर की भी उल्टी गिनती शुरू हो सकती है। आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को भी टीम इंडिया में काफी सपोर्ट किया गया है। लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक किसी भी मौके पर खास नहीं रहा है। पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप और एशिया में उन्हें मौका मिला था। लेकिन उन्होंने सिर्फ निराश किया। इतना ही नहीं गेंदबाजी में तो बहुत महंगे भी साबित हुए थे।

अगर शार्दुल के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट, 45 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमशः 331, 329 और 69 रन आए . साथ ही गेंद से उन्होंने 31, 65 और 33 विकेट लिए हैं.

आर अश्विन

राहुल और शार्दुल के अलावा राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल खत्म होने के बाद आर अश्विन को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार है। वे टेस्ट क्रिकेट में काफी प्रभावी खिलाड़ी हैं। लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कई बार व्हाइट बॉल आईसीसी टूर्नामेंट में मौका मिलता है।

बेशक उन्हें खेलने को मिले या न मिले लेकिन वे टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं। ऐसा पिछले टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में ही हुआ है। अगर व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 156 और 72 विकेट लिए हैं

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, गौतम गंभीर हेडकोच बनते ही कर देंगे हिसाब बराबर

Rahul Dravid team india r ashwin kl rahul Shardul Thakur