राहुल द्रविड़ के जाने के बाद उनके चेले की हो गई दुर्गति, गौतम गंभीर तीनों फॉर्मेट में ही नहीं दे रहे मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rahul dravid

भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब धूम मचाई। उनके नेतृत्व में भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड जैसी खूंखार टीमों पर हावी होता नजर आया। टीम इंडिया को कई सालों बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद उन्होंने मुख्य कोच पद को अलविदा कह दिया। राहुल द्रविड़ के टीम से बाहर होते ही नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनके (Rahul Dravid) चेले की दुर्गति शुरू कर दी। यह खिलाड़ी टीम का बैकअप बनकर रह गया है।

Rahul Dravid के चेले की हुई दुर्गति

  • गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं। टीम को नए ढांचे में डालने के लिए वह बहुत से बोल्ड फैसले ले रहे हैं। इस बीच वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चेले की दुर्गति करते नजर आए।
  • जहां पहले ये बल्लेबाज टीम का मुख्य खिलाड़ी हुआ करता था, वहीं अब इसको जगह पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल हैं।
  • केएल राहुल उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। राहुल द्रविड़ के कोचिंग के कार्यकाल में उन्हें अक्सर टीम में जगह मिला करती थी।

गौतम गंभीर कर रहे हैं नजरअंदाज!

  • इसलिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मार्गदर्शन केएल राहुल के लिए वरदान साबित हुआ। लेकिन उनके हेड कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद केएल राहुल के हालात कुछ ठीक नहीं दिख रहे हैं।
  • दरअसल, हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरा किया था, जहां पर तीन मैच की टी20 और तीन ही वनडे मैच खेले। एकदिवसीय सीरीज के लिए केएल राहुल का भी चयन हुआ था।
  • लेकिन उन्हें सिर्फ दो ही मैच खेलने को मिले। हालांकि, इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। इसके बाद गौतम गंभीर ने उन्हें मौका देने की बजाय सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया।

लगातार फ्लॉप होने के बाद भी Rahul Dravid देते थे मौका

  • ऐसे में फैंस का कहना है कि राहुल द्रविड़ के जाते ही उनके बुरे दिन शुरू हो गए। दरअसल, वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का काफी समर्थन करते थे। फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जाता था।
  • बता दें कि राहुल द्रविड़ और केएल राहुल को गुरु-शिष्य के रूप में देखा जाता है। दोनों ही खिलाड़ी कर्नाटक से हैं। अंडर-19 और इंडिया ए टीमों के लिए केएल राहुल ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में काम किया था।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में जिसे नहीं मिला डेब्यू, अब उसकी कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए जडेजा-पंत-सिराज समेत ये स्टार खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से विराट कोहली ने मांगा आराम, अब ये खिलाड़ी नंबर-4 की पोजीशन पर करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू

Gautam Gambhir Rahul Dravid indian cricket team kl rahul