VIDEO: फाइनल में टीम इंडिया की हार पर बौखलाए फैंस ने किया प्रदर्शन, कोहली-रोहित के पोस्टर पर बरसाए डंडे, लगाए हाय-हाय के नारे

Published - 21 Nov 2023, 12:03 PM

After the defeat in the final fans demonstrated against Team India on the streets

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार का दर्द फैंस से भुलाया नहीं जा रहा है. इस टूर्नामेंट के समापन को 2 दिन बीत चुके हैं. लेकिन हर तरह सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा एंड कंपनी की चर्चा जारी है. सोशल मीडिया से लेकर टीवी न्यूज चैन पर दिग्गजों की बीच यही चर्चा का विषय है कि आखिर कहां भारत से चूक गई. लगातार 10 मुकाबले जीतने के बाद भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की खटिया खड़ी कर दी. इस बीच एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आइये है. जिसमें कुछ भारतीय फैंस टीम इंडिया (Team India) के बड़े-बड़े खिलाड़ियों की लिए सड़क पर निकले हैं और बुरी तरह जलील कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

फाइनल में भारतीय टीम की हार पर फैंस कर रहे प्रदर्शन

fans protest against Team India

दरअसल 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का अंतिम फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया था. मैच में भारतीय टीम के जीतने के चांसेस 100 प्रतिशत बताए जा रहे थे. क्योंकि शुरूआत से लेकर अंत तक भारत के जीत का सिलसिला बरकरार था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम अजेय 10 मैच जीत चुकी थी और सिर्फ फाइनल में अपनी मेहनत का फल लेने का समय था. लेकिन कंगारू टीम ने पासा ही पलट दिया और सभी भारतीयों की उम्मीदों को चकनाचूर करते हुए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने साथ ले गई. इस जीत के सबसे बड़े हीरो ट्रेविस हेड रहे.

वहीं टीम इंडिया (Team India) का टॉप ऑर्डर से लेकर मध्यक्रम और निचला क्रम भी फ्लॉप रहा. 10 में भारत की बल्लेबाजी कमाल की रही थी. लेकिन फाइनल में रोहित, विराट और केएल के अलावा एक भी बल्लेबाज नहीं चला. रोहित शर्मा ने तेज तर्रार शुरूआत दिलाई थी. बावजूद इसके मध्यक्रम में विराट के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने रन बनाने की जहमत नहीं उठाई. केएल राहुल ने 66 रन जरूर बनाए लेकिन उन्होंने 49 डॉट गेंदे खेली. जिसका खामियाजा भारत को भगतना पड़ा और इस मैच को गंवा दिया. ऐसे में फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है. जिसका अंदाजा वायरल वीडियो देखकर लगाया जा सकता है.

भारतीय टीम के खिलाफ हाय-हाय के लगे नारे

India-8 (1)

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ भारतीय क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर झुंड बनाकर खड़े हैं. इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों के हाथों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ियों का पोस्टर दिखाई दे रहा है. जिसे लिए टीम इंडिया (Team India) हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं.

वहीं कुछ लोग डंडे से पोस्ट पर वार कर रहे हैं. जबकि एक ऐसा पोस्ट भी देखने को मिला जिस पर लिखा है टीम इंडिया हाय-हाय बेशर्मो शर्म करो और चुल्लू भर पानी में डूब मरो. हालांकि ये वीडियो कब, कहां की है और इसमें कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी वेबसाइट नहीं करती है. लेकिन, इसे देखने के बाद कुछ यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है.

यह भी पढ़ें: “मेरे सामने तो कोई बोल कर दिखाए”, ट्रोल करने वालो पर टेंबा बवूमा का पलटवार, कर दी सबकी बोलती बंद

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma World Cup 2023 team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.