Shubman Gill: आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बना. फाइनल मैच के बाद पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया, जब टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को मंच पर बुलाया गया तो वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से नजरें चुराते नजर आए. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
Shubman Gill ने दिखाया सचिन तेंदुलकर को एटीट्यूड
दरअसल ये अवॉर्ड वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद दिए गए. इस दौरान मंच पर जय शाह समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा अवॉर्ड समारोह में सचिन तेंदुलकर भी अवॉर्ड देते नजर आए. इस दौरान अवॉर्ड लेने के बाद हर कोई सचिन से हाथ मिलाते नजर आए. जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बारी आई तो उन्होंने भी ऐसा ही किया. लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ऐसा नहीं किया. इस पुरस्कार वितरण में वह सचिन से नजरें चुराते नजर आए. इसका अंदाजा आप वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
— Pappu Plumber (@tappumessi) November 19, 2023
शुभमन गिल ने किया दिग्गज को इग्नोर
वीडियो में देखा जा सकता है कि अवॉर्ड समारोह के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम की घोषणा की गई. वह मंच पर आते हैं और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पूरी तरह से किनारे कर देते हैं. वह बीसीसीआई सचिव से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़े. उनके इस बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल 4 रन बनाकर हुए थे आउट
मालूम हो कि विश्व कप 2023 फाइनल मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पारी को संभाला और कंगारू टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह स्कोर हासिल कर लिया .
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट बाहर, 23 साल का खिलाड़ी बना कप्तान