'करा दी फजीहत', पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भरत-अश्विन की हुई तारीफ, तो बाकी पूरी टीम को फैंस ने किया ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
After the defeat in ind vs eng test, ks bharat r ashwin were praised while the fans trolled the rest of the team

IND vs ENG: हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में ओली पोप की शानदार 196 रनों की पारी के दम पर 420 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को दूसरी पारी में इस टेस्ट को जीतने के लिए 231 रन चाहिए थे. इस लक्ष्य को पाना उतना आसान नहीं था जितना भारतीय बल्लेबाजों ने समझ लिया था. पहली पारी में भले ही अंग्रेजी गेंदबाज बेदम नजर आए.

लेकिन दूसरी इनिंग में हार्टली का गुगली कमाल दिखा और उन्होंने 7 विकेट लेते हुए अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई. हालांकि अश्विन और केएस भरत ने इस मैच को बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन अंत में भारत ने महज 28 रन से इस मुकाबले को गंवा दिया. जिसे बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

IND vs ENG: अश्विन-भरत भारत को नहीं जीता सके मैच 

publive-image Ashwin and KS Bharat

भारतीय टीम ने (IND vs ENG) पहले टेस्ट में तीसरे दिन तक अपनी पकड़ को मजबूत रखा., लेकिन चौथे दिन ओली पोप की शानदार 196 रनों की पारी ने इस मैच का रुख इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया. भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 15 और शुभमन गिल बिना खाता खोले  आउट हो गए. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेशर में आ गए और 39 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया.

नियमित अंतरात के बाद भारत की विकेटों का पतझड़ सा लग गया. कोई भी खिलाड़ी  इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका. अक्षर पटेल 17, केएल राहुल 22 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर रन आउट हो गए. जिसकी वजह से इंग्लैंड की पूरी तरह भारत पर हावी हो गई और इंग्लैंड ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की.

लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत ने शानदार बल्लेबाजी एक बार मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया है. लेकिन, टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार नहीं करा सकें और इंग्लैंड ने इस मैच को 28 रनों से जीत लिया. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज नजर आए.

सोशल मीडिया फैंस ने भारतीय टीम पर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/hamxashahbax21/status/1751538506386509890

https://twitter.com/_vishal_orada/status/1751548063095951485

https://twitter.com/kl_rahulFC/status/1751547396629102765

https://twitter.com/KKRSince2011/status/1751547149576507522

https://twitter.com/MohammadArfatM2/status/1751547085155942473

यह भी पढ़े: रोहित को नीचा दिखाने के लिए मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या, इंजरी की परवाह किए बिना की जमकर गेंदबाजी, VIDEO वायरल

Rohit Sharma r ashwin indian cricket team Ind vs Eng shubman gill KS Bharat