New Update
बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप 2024 में हार के साथ शुरूआत हुई. USA के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में बुरी तरह से हार मुंह देखना पड़ा. जिसके बाद टीम ही नहीं कप्तान बाबर भी फैंस के निशाने पर आ गए हैं. उनकी चौतरफा खिंचाई और जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैंस उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए क्रिकेट छोड़ने की गुहार लगा रहा है.
पाकिस्तान के कप्तान ने कटाई टीम का नाक
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में टी20 विश्व कप 2024 के बड़े दावेदारों में एक मानी जा रही है. उनके पास दुनिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक है.
- जिसमें शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह और अब तो मोहम्मद आमिर का नाम भी जुड़ गया है.
- उन सब के बावजूद पहली बार ICC इवेंट खेल रही अमेरिका टीम ने पाकिस्तान की नाक में नकेल कस दी.
- पाकिस्तान को USA के सामने सुपर ओवर में हार मिली. जिसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) फैंस के निशाने पर है.
Babar Azam पर फूटा फैंस का गुस्सा
- USA से मिली हार के बाद फैंस के लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हार के बाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी ने फैंस से उनकी राय जानने की कोशिश की.
- इस दौरान एक फैंस अपनी मुल्क की टीम से काफी नाराज है. इस फैंस ने हार का पूरा ठिकरा बाबर आजम (Babar Azam) फोड़ा और कहा,
'' बाबर आजम को आप क्रिकेट छुड़वाए और दंगल लड़वाएं. ये इधर खाना खाने आए..ये इधऱ रेस्टोरेंट को देखने आए हैं. इन्होंने कुछ नहीं करना. ये बचाए इमाद वसीम को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया. शादाब खान क्या कर रहा है टीम में. टीम में बस यारी दोस्त चल रही है. जो वाकई बेहद निराशाजनक है.''
IND vs PAK के बीच 9 जून होगी भिड़ंत
- टी20 विश्व कप 2024 का महामुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
- इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें भारत की टीम कभी टी20 विश्व कप में हारी नही है. बस एक बास साल 2022 में इकलौती हार का सामना करना पड़ा था. जबकि भारतने 7 से में 6 मुकाबले पाकिस्तान के विरूद्ध जीते हैं.
- ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाबर आजम (Babar Azam) से अमेरिका से मिली हार के बाद भारत से कैसे पार पाते हैं