"हमारे खिलाड़ियों ने तो..." RCB से मिली करारी शिकस्त के बाद बौखला उठे अक्षर पटेल, इन तीन खिलाड़ियों को माना असली गुनहगार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"हमारे खिलाड़ियों ने तो..." RCB से मिली करारी शिकस्त के बाद बौखला उठे Axar Patel, इन तीन खिलाड़ियों को माना असली गुनहगार

Axar Patel: ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगने पर दिल्ली कैपटिल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel)के कंधे पर सौंपी गई थी. 12 मई को आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में अक्षर ने अपनी बल्लेबाज़ी में अर्धशतकीय पारी ज़रूर खेली. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. हार के बाद अक्षर पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने. उन्होंने हार की असली वजह बताई है और इन खिलाड़ियों पर ठीकरा फोड़ा है.

कैट छूटना भारी पड़ा- Axar Patel

  • आरसीबी से मिली 47 रनों से हार के बाद दिल्ली के कार्यवाहरक कप्तान ने अपने खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने इन खिलाड़ियों को करारी शिकस्त का असली ज़िम्मेदार माना. उन्होंने कहा
  • "कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ. उन्हें 150 तक रोका जा सकता था. जब आप पावरप्ले में चार विकेट खो देते हैं, तो आप हमेशा खेल का पीछा कर रहे होते हैं.
  • 160-170 बराबर स्कोर होता. पिच दो गति वाली थी. कुछ गेंद फिसल रही थी, कुछ गेंद रुक कर आ रही थी.  जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो आप खेल का पीछा कर रहे हैं.  कुछ भी हो सकता है, लेकिन इतना आगे का नहीं सोचा है.
  • ज़ाहिर है कि दिल्ली के खिलाड़ियों द्वारा आज खराब फील्डिंग देखी गई थी. कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और शाई होप के द्वारा मैच में कैच छूटा था.

मैच का लेखा जोखा

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया था. सलामी जोड़ी ने आज निराश किया. विराट कोहली 13 गेंद में 27 रन बनाकर चलते बने, जबकि फाफ डु प्लेसिस ने 7 गेंद में 6 रन बनाए.
  • हालांकि विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेली, जैक्स ने 29 गेंद में 41 रन बनाए, जबकि पाटीदार ने 32 गेंद में 52 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने भी 24 गेंद में 32 रन बनाए.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को खराब शुरुआत मिली. टीम ने पावर प्ले के अंदर ही 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने बनाए. उन्होंने 39 गेंद में 57 रन बनाए. हालांकि दिल्ली को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली को इस मुकाबले में 47 रन से पीछे रहना पड़ा.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

axar patel DC vs RCB RCB vs DC IPL 2024