"उसे लूट लिया है किसी ने...", हारिस रऊफ पर फूटा कप्तान का गुस्सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले सुनाई जमकर खरी खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
after the defeat against america former pakistan team captain salman butt expressed his anger on haris rauf
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व भर में अपने तेज बॉलिंग अटैक के लिए जानी जाती है. उनके पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं जो लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं.
  • उसके बावजूद भी पाकिस्तान को अमेरिका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ USA के बल्लेबाजों को 159 रन बनाने से नहीं रोक सके.
  • जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) की जमकर आलोचना की जो अंतिम ओवर में 15 रन डिफेंट नहीं कर सके. बट्ट ने कहा,

''उसने इतने रन लुटा दिए ये कोई  हैरानी की बातनहीं है. उसे गेंदबाजी करते समय अपनी फील्ड नहीं पता. उसी के हिसाब से गेंदबाजी नहीं करते. मिड-ऑफ इनफील्ड में था फिर भी उन्होंने फुलटॉस गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर चौका गया. आप देख सकते हैं कि कप्तान भी उन पर चिल्लाए थे. जब मिड-ऑफ ऊपर होता है तो आप फुलटॉस गेंद नहीं फेंक सकते हैं. ये क्रिकेट की बेसिक बात है''

''हार के बाद सिर्फ पकड़ कर बैठ जाता है''

  • अमेरिका के खिलाफ मिली हार का सबसे बड़ा विलेन हारिस रऊफ (Haris Rauf) को माना जा रहा है. उनकी गेंदबाजी पर तंज कसे जा रहे हैं.
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतनी गलतियां की है कि पूर्व खिलाड़ी को समझ नहीं आ रहा है कि वह किस किस डिमार्ट में आलोचना करे. सलमान बट्ट ने आगे बात करते हुए कहा,

''यह मैच गलतियों से भरा हुआ है. बैटिंग, बॉलिंग और फिंल्डिंग इतनी घटिया कि समझ नहीं आ रहा कि किस किस की आलचना की जाए. अनुभव होने के बाद भी नई टीम को बाउंसर नहीं किया जा रहा है. कमाल की बात है''

यह भी पढ़े: WI vs UGA: विंडीज के आगे 10 रन भी नहीं बना पाए 9 बल्लेबाज, 39 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, 134 रन से वेस्टइंडीज ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Pakistan Cricket Team salman butt Haris Rauf T20 World Cup 2024 PAK vs USA 2024