युवराज और धोनी के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस खिलाड़ी ने कहा मै सम्भाल सकता हूँ मध्यमक्रम की जिम्मेदारी
Published - 19 Jul 2017, 07:58 PM

किसी भी खिलाड़ी के लिए चोटिल होना उसकी प्रर्दशन को बहुत अधिक प्रभावित करता है। ऐसे ही कुछ भारत के क्रिकेटर मनोज तिवारी के साथ हुआ था। तिवारी के पदार्पण मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफ़ानी गेंदबाज़ ब्रेट ली की घातक यार्कर गेंद मनोज तिवारी के पैर में लगी थी, जिसके कारण वह टीम से बाहर हो गए थे, और फिर उन्हें दुसरे मौके के लिए 3 वर्षो का लम्बा इंतज़ार करना पड़ा था.
आपको बता दें कि मनोज तिवारी ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिेकेट करियर की शुरूआत 2008 में की थी। इसके अलावा उन्हें टीम में कई बार जगह भी दी गयी पर हमेशा चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर रह कर ही इंतजार करना पड़ा। 31 वर्षीय बंगाल के होनहार बल्लेबाज़ ने पिछले कुछ सालो से घरेलु स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में वापसी की राह दिखाई देने लगी हैं.
हिन्दुतान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में किए बड़े खुलासे-
1.आपके करियर के लिए पिछला साल कितना महत्वपूर्ण रहा, खासकर 2016-17 रणजी सीजन?
मनोज तिवारी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, कि,“ मेरा मानना है, कि रणजी का पिछला सीजन मेरे लिए अच्छा रहा हैं. वास्तव में बंगाल ने अपने सभी प्रारूपों के अधिकांश मैच नार्थ जोन में खेले, जहाँ की परिस्तिथि बल्लेबाजों के लिए कठिन हैं. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हम कोहरे के कारण दिल्ली में गुजरात के विरुद्ध नहीं खेल पाए, जिसके कारण क्वार्टरफाइनल में पहुँचने की हमारी संभावना कम हुई.”
2.आपने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. किस क्रम में आपको बल्लेबाज़ी का मौका मिला, इसमें आप कोई बदलाव चाहते हैं?
आईपीएल 2017 में मेरे कई यादगार लम्हें रहे जिसके लिए सबसे ज्यादा आभारी मिस्टर गोयनका और आरपीएस टीम मैनेजमेंट को देना चाहता हूँ। बिना इनके समर्थन के मैं खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता था. मुझे आईपीएल 10 में कठिन भूमिका दी गई, जिससे मैंने अपनी ओर से अच्छा प्रदर्शन किया।
3.नौ वर्षो में 12 एकदिवसीय मेडेन शतक और फिर भी आप बाहर रहे आपके साथ क्या गलत रहा था?
ईमानदारी से कहूँ, मेरे पास इसका जवाब नहीं हैं.
4.पिछले कुछ से भारतीय टीम की मध्यक्रम संकट में हैं. टीम के उपरीक्रम के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली अधिकांश रन बना रहे हैं. क्या आपको लगता है, कि आप भारत के मध्य-क्रम संकट का जवाब हो सकते हैं?
हाँ, मेरा ऐसा मानना है, मैंने पिछले वर्षों से अच्छा किया है, और जबरदस्त निरंतरता दिखाई है। अब मैं भी इस मौके को हासिल करने के बारे में सोच रहा हूँ, मै मध्यमक्रम में अच्छी भूमिका निभा सकता हूँ, जिससे टीम से भार कम होगा।
5.पिछले कुछ समय से आपके आरपीएस टीम साथी खिलाड़ी और भारत के सफलतम कप्तान एमएस धोनी को काफ़ी आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा है. आपको क्या लगता है उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए?
इस सवाल का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा, कि मैं कहूंगा कि उसके पास अब भी बहुत कुछ बचा है, और मैं जानता हूँ, वह अपनी शर्तों पर और अपने तरीके से संन्यास लेगे. उदाहरण के लिए, हमने देखा है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से कैसे संन्यास लिया. हमे उनके सन्यास के बारे में नहीं सोचना चाहिए यह उनकी कॉल हैं।
6.प्रथम-श्रेणी क्रिकेट में आपकी औसत 52 की हैं. करुण नायर, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर और प्रियंका पांचाल जैसे खिलाड़ी आपके सामने हैं. क्या आप अब भी सोचते है, कि आप टेस्ट टीम में जगह बना लेगे?
मैं भविष्य में टेस्ट टीम में जगह बना लूँगा. मुझे अपनी क्षमता और मेरे खेल पर पूर्ण विश्वास है. इसके अलावा, मैं काफी समय से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल रहा हूँ और यह साबित करने के लिए आंकड़े हैं. मैं उनमें से किसी (नायर, हेरवाडकर, अय्यर और पांचाल) को भी प्रतियोगी के रूप में नहीं देखता हूँ. मुझे प्रदर्शन करना और मेरी टीम को सभी प्रारूपों में ऊंचाई तक पहुंचाना हैं. बाकी, मैं भाग्य पर छोड़ देता हूँ।
7.आईपीएल 2018 के बारे में आप क्या सोचते है?
आईपीएल 2018 के लिए मैं बहुत उत्सुक हूँ। मेरा पूरा ध्यान अपनी क्रिकेट पर रहेगा। आईपीएल में बहुत अनिश्चिताएं रहती है ,यही इस खेल की विशेषता है।आपको बता दे आईपीएल भारत के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
Tagged:
manoj tiwari indian team