ड्रीम 11 के बैन होने के बाद टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, एशिया कप 2025 से पहले BCCI की कम हुई टेंशन
Published - 25 Aug 2025, 07:38 PM | Updated - 25 Aug 2025, 08:05 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI और फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम 11 के बीच दो साल से चली आ रही टाइटल स्पॉन्सरशिप की साझेदारी खत्म हो गई हैं। इस बात की जानकारी देवजीत सैकिया ने सोमवार को दी। उन्होंने कहा ड्रीम 11 के साथ बोर्ड का करार अब ख़त्म हो चुका हैं अब वह एक नए लीड स्पांसर की तलाश में हैं।
यह फैसला हाल ही में संसद पारित और राष्ट्रपति की मंजूरी पाने वाले “ऑनलाइन गेमिंग विनियमन एवं विविमन विधेयक 2025” के बाद लिया गया है। इस विधेयक के कानून बनने के बाद, Dream11 ने अपने सभी पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग कॉन्टेस्ट को सरकार ने बैन कर दिया है। इस बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए उड़ान भरने से पहले टीम इंडिया को एक नया स्पांसर मिलने की बात सामने आई हैं।
Asia Cup 2025 से पहले इस टीम ने जताई स्पांसर बनने की इच्छा
ड्रीम11 के जाने के बाद, बीसीसीआई (BCCI) को 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से कुछ हफ़्ते पहले एक नए जर्सी प्रायोजन साझेदार की तलाश करनी होगी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट के लिए पहले से तैयार जर्सी अब रद्द कर दी जाएंगी।
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक फिनटेक स्टार्टअप भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन अधिकार हासिल करने के संभावित दावेदार के रूप में उभरे हैं। इन दोनों कंपनियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्पांसर के रूप में जुड़ने की इच्छा जताई है। रिपोर्ट में कहा गया है, "टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और एक फिनटेक स्टार्टअप ने अब तक रुचि दिखाई है। हालांकि, आधिकारिक निविदा प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।"
ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025 के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 ने साझेदारी समाप्त की
ड्रीम11 के अधिकारियों ने हाल ही में मुंबई में बीसीसीआई (BCCI) के सीईओ हेमंग अमीन से मुलाकात की और भारत के जर्सी स्पांसर के रूप में अपनी साझेदारी समाप्त की। बोर्ड को अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले किसी नए स्पांसर की तलाश करनी होगी। यह संभावना नहीं है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के दौरान बिना प्रायोजक के मैदान में उतरेगी।
एक बीसीसीआई (BCCI) अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "ड्रीम11 के प्रतिनिधियों ने बीसीसीआई कार्यालय का दौरा किया और सीईओ हेमंग अमीन को सूचित किया कि वे आगे नहीं बढ़ पाएँगे। नतीजतन, वे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम के प्रायोजक नहीं होंगे। बीसीसीआई जल्द ही एक नया टेंडर जारी करेगा।"
बीसीसीआई (BCCI) सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, "ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025 के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 अपने संबंध समाप्त कर रहे हैं। बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में ऐसे किसी भी संगठन के साथ कोई संबंध न हो।"
9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा एशिया कप 2025
टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप (Asia Cup 2025), 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हे दो -दो के ग्रुप में बांटा गया हैं। । ग्रुप ए में भारत ,पाकिस्तान , ओमान और मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात को रखा गया हैं वही दूसरी ओर ग्रुप बी में श्रीलंका , बांग्लादेश , अफ़ग़ानिस्तान और होन्ग कॉन्ग को रखा गया हैं। एशिया कप 2025 के मुक़ाबले दुबई और अबू धाबी के मैदान पर खेले जायेंगे।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी, जिसके बाद 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-प्रोफाइल मुकाबला होगा। उनका अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा। फाइनल 28 सितंबर को होना है।
🚨 NEW SPONSOR ON TEAM INDIA'S JERSEY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 25, 2025
- Toyota Motor Corporation and a Fintech start up have have all shown interest in becoming Team India's title Jersey sponsor following Dream XI's exit. (NDTV). pic.twitter.com/PiJI7x1TwB
Tagged:
bcci cricket news Asia Cup 2025 Dream XI Indian Cricket Sponsor