चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी टीम इंडिया, अब सिर्फ ये 8 टीम ही खेलेंगी पूरा टूर्नामेंट

Published - 12 Jun 2024, 08:48 AM

जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के बाद पाक नहीं जाएगी टीम इंडिया, Champions Trophy 2025...

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस ICC इवेंट में हिस्सा लेने पाकिस्तान जा सकती थी. ऐसी मीडिया में खबरे थी. भारत और पाक के रिश्ते पटरी पर लौटते दिख रहे थे. लेकिन, रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के सियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर अचानक हमला कर दिया.

इस हमले में 9 लोगों का मौत हो गई और 33 से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसके बाद भारतीय लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष हैं. इस दौरान मांग उठ रही है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को बहिष्कार (बायकॉट) कर देना चाहिए. आइए जानते हैं टीम इंडिया पाक नहीं जाती है तो कौन सी 8 टीमें दौरान कर सकती है.

Champions Trophy 2025 में हिस्सा नहीं लेगा भारत!

  • भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. फैंस दोनों मुल्कों के बीच अच्छा कॉम्पटिशन देखना चाहते हैं.
  • लेकिन सियासी रिश्ते अच्छे नहीं है. दोनों देशों में क्रिकेट में राजनीति का दखल है. बोर्ड सरकार के अधिन है. जो अपनी मर्जी के एक दूसरे की कंट्री का दौरा नहीं कर सकते हैं.
  • भारत अपने पाक से रिश्त बेहतर करना चाहता है. लेकिन उनकी ओर से आतंकी गतिविधियों को पूर्वविराम नहीं दिया जाता
  • जिसकी वजह से दोनों देशों में लंबे समय क्रिकेट नहीं खेली जा रही है. हालांकि ICC इवेंट में दोनों टीमों का टकराव होता है.
  • पाकिस्तान ने वनडे विश्व कप में भारत का दौरा किया है. वहीं अगले साल पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है.
  • जिसमें टीम इंडिया के हिस्सा लेने पर सस्पेंस बना हुआ है. वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले के चैंपियंस ट्रॉफी पर खतरा मंडराने लगा है.
  • फैंस टीम इंडिया को इस इवेंट में हिस्सा ना लेने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा BCCI क्या स्टेप्स उठाता है.

फरवरी में हो सकता है टूर्नामेंट की शुरूआत

  • ICC की ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Troph y 2025) की डेट अभी फाइनल नहीं की गई है.
  • जल्द ही तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो 19 फरवरी को कराची में शुरूआत हो सकती है.
  • जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंने की उम्मीद है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होने की संभावना है.

ये 8 टीमें ले सकती हैं हिस्सा

  • भारतीय टीम खेलने पर संशय बना हुआ है. बीसीसीआई के सचिव जल्द ही इस पर अपना रूख साप कर सकते हैं. भारतयी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Troph y 2025) हिस्सा लेगी या नहीं?
  • बात दें कि पिछले साल जिन 8 टीमें वनडे विश्व कप खेला था वही 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस लिस्ट में , पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैड, बांग्लादेश. श्रीलंका शामिल है.

यह भी पढ़े: सुपर-8 में एंट्री करते ही खतरनाक फॉर्म में आया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, रोहित शर्मा की बढ़ाई टेंशन, पलभर में पलट देता है मैच

Tagged:

Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.