एशिया कप 2025 के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने PM पर लगाए शर्मनाक आरोप, 25 लाख का दिया नकली चेक

Published - 01 Oct 2025, 11:42 AM | Updated - 01 Oct 2025, 11:46 AM

Pakistani Player

Pakistani Player : किसी देश की सरकार अपने खिलाड़ियों की मेहनत पर पुरस्कार देती है. लेकिन पाकिस्तान की सरकार अपने ही खिलाड़ियों को ठगती है। एशिया कप 2025 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में एक चौंकाने वाला विवाद छिड़ गया है। राष्ट्रीय टीम के एक खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री पर दुर्व्यवहार और विश्वासघात का आरोप लगाया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Player) ने दावा किया है कि उसे 25 लाख रुपये का नकली चेक दिया गया था। इस विस्फोटक खुलासे से क्रिकेट जगत में आक्रोश फैल गया है। यह मामला अब पाकिस्तान में खेल और राजनीति, दोनों का मुद्दा बन गया है।

Pakistani Player ने PM पर लगाए शर्मनाक आरोप

एशिया कप 2025 खत्म होते ही पाकिस्तान क्रिकेट एक नए विवाद में घिर गया है। एक पाकिस्तानी प्लेयर (Pakistani Player) ने अपने प्रधानमंत्री पर बेहद शर्मनाक आरोप लगाए हैं। खिलाड़ी का दावा है कि उसे 25 लाख रुपये का जो चेक दिया गया, वह नकली था।

यह मामला जैसे ही सामने आया, क्रिकेट और राजनीति के गलियारों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और फैन्स भी हैरान रह गए कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के साथ इतना बड़ा धोखा कैसे हो सकता है।

ये भी पढ़ें- RCB फैंस के लिए बड़ा झटका, 18 साल में पहली बार जीती ट्रॉफी, अब फ्रेंचाइजी होने जा रही नीलाम

सईद अजमल का चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Player) और स्पिनर सईद अजमल ने इस विवाद को और हवा दे दी है। अजमल ने कहा, “2009 T20 World Cup जीतने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूरी टीम को 25 लाख रुपये का चेक दिया था, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया था।”

अजमल के इस बयान ने पुराने जख्म ताजा कर दिए और साफ हो गया कि यह कोई नई समस्या नहीं है। खिलाड़ियों के साथ आर्थिक वादाखिलाफी पाकिस्तान क्रिकेट में पहले भी हो चुकी है।

अब क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं कि जब वर्ल्ड कप जैसी बड़ी जीत के बाद खिलाड़ियों को नकली चेक दिए जा सकते हैं, तो आज भी ऐसा होना कोई हैरानी की बात नहीं है।

पहले बाउंस हुआ चेक, फिर कैंसिल ही हो गया

सईद अजमल ने अपने बयान में आगे कहा है कि सिर्फ चेक बाउंस नहीं हुए बल्कि विश्वकप के बाद श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तानी टीम हार गई तो, वापस लौटने पर हमसे कहा गया कि सब कैंसिल हो गया। मतलब जो भी चेक या पुरस्कार हमें मिलने थे उसे कैंसिल कर दिया गया है।

इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Player) सईद अजमल ने 2009 विश्वकप 12 विकेट लिए थे और अपने देश के लिए 1992 के बाद पहला विश्वकप जिताने में कामयाब रहे थे। हालांकि उनका क्रिकेट करियर 2015 में गेंदबाजी एक्शन पर आईसीसी की ओर से रोक लगाने के बाद खत्म हो गया था।

खेल से राजनीति तक पहुंचा मामला

पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistani Player) की इस नाराजगी ने पूरे मुद्दे को राजनीति से जोड़ दिया है। विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि जब देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हीरो को सही इनाम नहीं मिलता, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है।

सोशल मीडिया पर #FakeCheque और #PMScam ट्रेंड करने लगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी असहज स्थिति में आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों (Pakistani Player) की भरोसेमंद छवि दांव पर लग गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस विवाद से बाहर निकलने के लिए क्या कदम उठाती है और खिलाड़ियों का विश्वास कैसे दोबारा जीतती है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले सुरेश रैना ने उठाया बड़ा कदम, 38 साल की उम्र में इस टीम से खेलने का किया फैसला

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Board saeed ajmal Pakistani player FAKE CHEQUE WORLD CUP 2009

2009 विश्वकप में सईद अजमल ने 12 विकेट हासिल किए थे।

2009 विश्वकप टी20I फॉर्मेट में खेला गया था।

2009 वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर जीता था।