एशिया कप खत्म होते ही इस नौजवान खिलाड़ी ने उठाया बड़ा कदम, मात्र 25 साल की उम्र में किया संन्यास का ऐलान

Published - 30 Sep 2025, 04:22 PM | Updated - 30 Sep 2025, 04:35 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का समापन हो चुका है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया जिसमें तिलक वर्मा का अहम योगदान रहा।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के खत्म होते ही 25 साल के युवा खिलाड़ी ने अचानक से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आखिर कौन है वह क्रिकेटर और उसके रिटायरमेंट के पीछे की वजह क्या है हम आपको विस्तार से बताते हैं।

Asia Cup 2025 खत्म होते ही इस युवा खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खत्म हो चुका है। भारत ने बिना कोई मैच गंवाए इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। इस पूरे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान भारतीय टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले और हर मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की, इस दौरान कोई भी टीम उनके आसपास नहीं आ सकी।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया। सबसे पहले ग्रुप स्टेज में, उसके बाद सुपर-4 चरण, और फिर फाइनल में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ तो पाकिस्तान ने थोड़ी चुनौती तो जरूर दी लेकिन एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी भारत को जीतने से नहीं रोक सकी।

केंट के तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट ने लिया रिटायरमेंट

एशिया कप तो खत्म हो गया लेकिन केंट के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट ने अचानक से क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपनी एक अलग छवि रखने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट ने 2025 सीजन के अंत के साथ ही क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। यह खबर केंट क्रिकेट क्लब के जितने भी दर्शक और प्रशंसक हैं उनके लिए काफी चौंकाने वाली है। क्योंकि गैरेट की उम्र सिर्फ 25 साल है।

केंट की टीम के लिए 2 सालों तक खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट के करियर को ध्यान में रखते हुए यह एक सम्मानजनक विदाई दी जा रही है। सिर्फ 2 साल के लिए खेलते हुए इस युवा तेज गेंदबाज ने कई उपलब्धियां हासिल की है।

यह भी पढ़ें : एशिया कप हारते ही PCB ने उठाया बड़ा कदम, अब अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजेगी विदेशी लीग खेलने

वारविकशायर की टीम से की थी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत

केंट की टीम के युवा तेज गेंदबाज जॉर्ज गैरेट की बात की जाए तो साल 2001 में उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लिश क्लब वारविकशायर के लिए की थी। सिर्फ 13 साल की उम्र से उन्होंने इस क्लब को ज्वाइन कर लिया था।16 सीनियर मुकाबले भी उन्होंने इस क्लब के लिए खेले जिसमें कुल 24 विकेट हासिल किये।

हालांकि इस के लिए खेलते हुए उन्हें कभी भी नियमित मौके नहीं मिल सके। जिसकी वजह से ज्यादातर वह प्लेईंग 11 से बाहर ही रहते थे। साल 2023 में उन्होंने केंट का रुख किया और कैंट के साथ अपने दूसरे नए सफर की शुरुआत की। केंट की टीम के लिए खेलते हुए जॉर्ज गेराज ने शानदार प्रदर्शन किया 2024 और 2025 सीजन में उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप,वनडे कप और T20 ब्लास्ट जैसे शानदार टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी की।

केंट के लिए खेलते हुए उन्होंने कुल 25 विकेट हासिल किये और अपनी गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। जॉर्ज गैरेट ने सिर्फ 25 साल की उम्र में रिटायरमेंट का फैसला अपने परिवार और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान देने के उद्देश्य से किया है। उन्होंने कैंट की टीम का धन्यवाद भी किया है।

यह भी पढ़ें : New Zealand vs Australia 1st T20I Preview in Hindi: पहले T20 मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच,मौसम और संभावित XI


Tagged:

England Cricket Team cricket news Asia Cup 2025 Kent George Garrett George Garrett Retirement

एशिया कप 2025 का खिताब भारतीय टीम ने जीता।

जॉर्ज गैरेट ने इंग्लैंड के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेला।