अफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को लगा झटका, इन 3 खिलाड़ियों ने अचानक किया संन्यास लेने का फैसला!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
After the Afghanistan T20 series is over now these 3 players of Team India can retire

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना हर भारतीय खिलाड़ी देखता है. लेकिन हजारों की भीड़ में से चुनिंदा खिलाड़ियों को ही टीम में जगह मिल पाती है. मगर इससे भी ज्यादा मुश्किल होता है इसको बरकरार रखना. जब तक खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तब तक ही उसके लिए टीम के दरवाजे खुले रहते हैं. अगर उसके प्रदर्शन में गिरावट आती है तो कोई और उसकी जगह लेने के लिए तैयार रहता है. इतिहास में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब किसी खिलाड़ी का करियर खराब प्रदर्शन की वजह से बर्बाद हो गया.

कभी खिलाड़ियों को अपनी बढ़ती उमर की वजह से टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा, तो कुछ खिलाड़ियों का पत्ता इसलिए कट गया क्योंकि उनके प्रदर्शन में पहले की तरह धार नहीं रही थी. आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन खिलाडियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय में टीम इंडिया (Team India) के सुपरस्टार थे, लेकिन पिछले कई सालो से इन्हें भारतीय चयनकर्ता नज़रअंदाज़ क्र रहे हैं. और इसकी वजह से ये अब कभी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. तो चलिए डालते हैं इन खिलाड़ियों पर एक नजर.....

Team India के ये 3 खिलाड़ी कभी भी कर सकते संन्यास

शिखर धवन

Shikhar Dhawan (9)

इस सूची का सबसे पहला नाम है भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन का है. वह टीम इंडिया (Team India) के सफल बल्लेबाज में से एक रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है. शिखर धवन ने 2010 में भारतीय टीम के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तेजी से शुरुआत की और धीरे-धीरे उन्होंने अपने बल्ले और सधी हुई बल्लेबाजी शैली से क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया.

लेकिन अब उनका बल्ला शांत पड़ चुका है, जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं, अब उन्हें पिछले एक साल से टीम में जगह नहीं मिल पाई है. शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच में 2315 रन बनाए हैं। 167 वनडे मैच में उन्होंन 6793 रन जड़ें हैं। 68 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 1759 दर्ज हैं। बता दें की इंटरनैशनल क्रिकेट में शिखर धवन ने कुल 24 सेंचुरी बनाई है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

घातक वेंकटेश अय्यर का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है. साल 2021में हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर फैंस को प्रभावित किया. लेकिन 2022 में हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता कट गया. पिछले दो साल से उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल सका है.

वेंकटेश अय्यर को आखिरी बार 2022 में भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया था. इसके बाद से ही वह टीम में वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे the. हालाँकि, उन्हें अभी तक टीम इंडिया से बुलावा नहीं मिल सका है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं, जबकि दो वनडे में उनके नाम 24 रन हैं. 

पृथ्वी शॉ

team india

लिस्ट का आखिरी और तीसरा नाम है युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का. 24 वर्षीय बल्लेबाज़ ने जब अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की तो उन्होंने दर्शको को काफी प्रभावित किया. इसके बाद उन्हें टीम के लिए कुछ मुकाबले खेलने के मौके भी मिले. लेकिन पृथ्वी शॉ अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें टीम से बहार कर दिया. हालाँकि, उनको ड्रॉप करने का मुख्य कारण फिटनेस थी. दरअसल, पृथ्वी शॉ को अपनी खराब फिटनेस की वजह से टीम (Team India) से जगह गंवानी पड़ी. पांच टेस्ट मैच में उनके नाम 339 रन है। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Prithvi Shaw shikhar dhawan indian cricket team Venkatesh iyer