टेस्ट से संन्यास लेते ही Virat Kohli को इस देश से मिला खेलने का ऑफर, ऑफिशियल तौर पर किंग कोहली को भेजा बुलावा

Published - 18 May 2025, 04:28 PM | Updated - 18 May 2025, 04:30 PM

After Test Retirement Virat Kohli Got An Offer To Play From This Middlesex County

भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड सीरीज से पहले किंग कोहली के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसमें फैंस के होश उड़ा दिए हैं। विराट कोहली को टेस्ट से अलविदा कहते ही दूसरे देश से खेलने का ऑफर मिला है। सिर्फ भारत में ही नहीं , विश्वभर में विराट कोहली की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी के चलते उन्हें दूसरे देश से खेलने का ऑफर मिला है।

Virat Kohli को मिला दूसरे देश से खेलने का ऑफर

After Test Retirement Virat Kohli Got An Offer To Play From This Middlesex County 1

भारतीय टीम को अगले महीने जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। लेकिन इस अहम सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। लेकिन विराट कोहली को ऑफिशियली दूसरे देश से खेलने का ऑफर मिला है। दरअसल, विराट कोहली को इंग्लैंड में काउंटी टीम मिडिलसेक्स अपने साथ शामिल करना चाहती है। बताया जा रहा है कि इसके लिए विराट कोहली को बड़ी रकम भी ऑफर की गई है।

Virat Kohli को मिला बड़ा ऑफर!

विराट कोहली को टीम में शामिल करने के लिए बड़ा ऑफर दिए जाने की बात सामने आई है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली है, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। द गार्जियन के रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट कोहली या तो काउंटी चैंपियनशिप या वनडे कप खेल सकते हैं। मिडिलसेक्स के क्रिकेट डायरेक्टर एलन कोलमैन के मुताबिक, विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं। इसलिए निश्चित रूप से हम इस पर बातचीत करने में रुचि रखते हैं

मिडिलसेक्स की उम्मीद लॉर्ड्स पर खेलना पसंद करेंगे Virat Kohli

विराट कोहली के विदेश में बसने की खबर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया था। अब उनके काउंटी क्रिकेट खेलने की तेजी से सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मिडिलसेक्स को उम्मीद है कि कोहली फिर से लॉर्ड्स में खेलना पसंद करेंगे। अगर विराट कोहली वास्तव में इंग्लैंड में लाल गेंद से क्रिकेट खेलते हैं, तो संभावना है कि वह सीजन के अंत में लंकाशायर के जेम्स एंडरसन के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं। बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स में विराट कोहली के खेलने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी ऑफिशियली इसका ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह बुूरी तरह से विराट और धोनी के फैंस पर भड़के

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli england cricket board England County Cricket
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर