''मैं अब वनडे क्रिकेट...'' रोहित शर्मा ने टेस्ट संन्यास के बाद अब वनडे को लेकर कही बड़ी बात, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच!
Published - 08 May 2025, 09:02 PM | Updated - 08 May 2025, 09:03 PM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई बुधवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर को साझा कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया, जिसके साथ ही रोहित (Rohit Sharma) ने अपने 11 साल के टेस्ट करियर अध्याय को भी पूरी तरह से समाप्त कर लिया है। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट से संन्यास के बाद इस बात का संकेत भी दे दिया है कि वह साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप खेलते दिखाई देंगे।
वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भले ही क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप को अलविदा कह दिया है लेकिन वह ब्लू जर्सी में क्रिकेट के दूसरे सबसे पुराने प्रारूप (ODI) में खेलते रहेंगे, जिसकी जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के समय दी थी। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को साझा कर जानकारी दी थी कि
''मैं अपने सभी प्रशंसकों को यह बताया चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी गर्व और सम्मान की बात है। इतने वर्षो तक मुझे फैंस का प्यार और सपोर्ट मिलता रहा है जिसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि, मैं अभी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलता रहूंगा।''
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था तो अब टेस्ट से भी उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है, जिसके बाद वह भारत के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेलते दिखाई देंगे। हालांकि, वह बतौर कप्तान यह फॉर्मेट खेलेंगे या नहीं इसपर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
2027 तक खेलते रहेंगे Rohit Sharma
भारत के लिए 273 वनडे मुकाबले खेल चुके 37 वर्षींय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट को खेलना जारी रखेंगे, जिससे यह संकेत मिलता दिखाई दे रहे है कि रोहित साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने का मन बना रहे हैं। हालांकि, रोहित के लिए इस फॉर्मेट में करीब 2 साल तक और खेलना काफी चुनौती भरा रह सकता है क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ रोहित का फॉर्म भी लगातार गिरता जा रहा है। ऐसे में उनका साल 2027 तक खेलना उनकी फिटनेस, फॉर्म और पूरी तरह से बीसीसीआई पर निर्भर करता है। हालांकि, रोहित की कप्तानी में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक मौका देने पर विचार कर सकती है।
क्यों लेना पड़ा टेस्ट से संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के द्वारा अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, हाल ही में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉस्टकास्ट ''बियॉन्ड 23'' में जाने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चयनकर्ता रोहित को बतौर कप्तान इंग्लैंड भेजने पर सहमत नहीं थे। हालांकि, बीसीसीआई अधिकारी चाह रहे थे कि इंग्लैंड दौरे पर रोहित टीम की कमान संभालने लेकिन चयनकर्ता दूसरे कप्तान के अंडर इस दौरे पर उतना चाहती थी। साथ ही यह खबरें भी सामने आई थीं कि रोहित को वह बतौर खिलाड़ी भेजने के लिए तैयार थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित ने इस वजह से टेस्ट को अलविदा कहा है या फिर वजह कुछ और है।
ये भी पढ़ें- LSG vs RCB: लखनऊ बनाम आरसीबी मैच से पहले बुरी खबर, इस वजह से रद्द होगा मैच!, जानिए वेदर और पिच रिपोर्ट
Tagged:
Rohit Sharma Rohit Sharma Test Retirement