एके-47 पर ब्रह्मोस भारी... सुपर-4 में टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, अपनी ही टीम की लगा डाली क्लास
Published - 23 Sep 2025, 01:51 PM | Updated - 23 Sep 2025, 01:54 PM

Team India : एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की शानदार जीत के बाद, एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने तीखी बयानबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन की खुलकर आलोचना की और भारत के दबदबे की तारीफ की।
उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की मारक क्षमता की तुलना "ब्रह्मोस मिसाइल" से और पाकिस्तान के प्रयासों की तुलना "एके-47" से करते हुए, दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई को उजागर किया। इस बयान ने प्रशंसकों और विशेषज्ञों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है। यह बेबाक आकलन एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेट पर बढ़ते दबाव को दर्शाता है।
Team India से हार पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान पर टीम इंडिया (Team India) की शानदार जीत ने न केवल स्कोरबोर्ड को रोशन किया, बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट के भीतर आलोचनाओं को भी हवा दे दी। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने अपनी टीम के प्रदर्शन की खुलकर आलोचना की और भारत की निर्मम बल्लेबाजी की तारीफ की।
कनेरिया ने टीम इंडिया (Team India) के दबदबे की तुलना "ब्रह्मोस मिसाइल" से की, और पाकिस्तान के प्रयासों की तुलना एक पुराने "एके-47" से की। कनेरिया के अनुसार, अर्धशतक बनाने के बाद साहिबजादा फरहान का बैट से बंदूक बनाकर किया गया जश्न, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के बल्ले से किए गए "ब्रह्मोस जैसे" हमले के सामने कुछ भी नहीं था।
Watch: On India vs Pakistan Super Four Match 2 of the Asia Cup, Former Pakistan spinner Danish Kaneria says, "Sahibzada Farhan signaled an AK-47, but Shubman Gill and Abhishek Sharma responded with a BrahMos of their own, letting their bats do the talking. They let their… pic.twitter.com/AivfIJFOnd
— IANS (@ians_india) September 22, 2025
ये भी पढ़ें- 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे राहुल चाहर ने उठाया बड़ा कदम, इस देश से खेलने का लिया फैसला
ब्रह्मोस बनाम एके-47 : कनेरिया की तीखी टिप्पणी
कनेरिया की यह टिप्पणी साहिबजादा फरहान द्वारा अपने अर्धशतक का जश्न प्रतीकात्मक "एके-47" के तौर पर दिखाने के बाद आई। हालांकि, यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि टीम इंडिया (Team India) की सलामी जोड़ी शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त पलटवार किया।
कनेरिया ने साफ शब्दों में कहा, "फरहान ने एके-47 दिखाई, लेकिन गिल और अभिषेक ने ब्रह्मोस से जवाब दिया। भारतीय सलामी बल्लेबाज इतने विनाशकारी थे कि पाकिस्तानी गेंदबाज दंग रह गए। यह सिर्फ एक जबरदस्त पराजय नहीं थी; यह एक महा-पराजय थी।"
दरअसल, भारत ने पाकिस्तान से मिले 172 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया और 18.5 ओवर में छह विकेट से जीत दर्ज की। कनेरिया ने दोनों टीमों के बीच का अंतर बताते हुए कहा कि भारत विश्व विजेता लग रहा था, जबकि पाकिस्तान की टीम कमजोर दिख रही थी। उन्होंने आगे कहा कि गिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ियों के साथ, ऐसी पिच पर 200 का स्कोर भी छोटा लगेगा।
ब्लेम गेम खेलेगी पाकिस्तान !
कनेरिया ने हार के बाद व्यक्तिगत रूप से दोषारोपण करने की पाकिस्तान की प्रवृत्ति पर भी उंगली उठाई। फखर जमान के 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि टीम एक बार फिर उन्हें बलि का बकरा बनाएगी। फखर ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन हार्दिक पांड्या की गेंद पर उनका बल्ला विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में चला गया, जिन्होंने बड़ी सफाई से कैच लपका।
पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने कहा कि थर्ड अंपायर के फैसले के बाद आउट की पुष्टि होने पर भी पाक टीम फाउल गेम का रोना रो सकती है। उन्होंने कहा, "वे कहेंगे कि वह आउट नहीं था, 'बेनिफिट ऑफ डाउट' की बात करेंगे, लेकिन सच तो यह है कि संजू सैमसन ने अच्छा कैच पकड़ा था। अब भले पाकिस्तान रोए लेकिन हकीकत यह है कि वे हारे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत से हार के बाद फिर रोने लगा पाकिस्तान, अंपायर के खिलाफ ICC दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला
Tagged:
shubman gill team india abhishek sharma PAKISTAN TEAM danish kaneria Fakhar Zaman Asia Cup 2025 Super 4