After taking the wicket Hardik Pandya ignored Suryakumar Yadav emotional video viral

Hardik Pandya: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने टीम इंडिया को इस मैच में 41 रनों से मिली. टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने का भी इस जीत में गेंद से बड़ा योगदान रहा. हालाँकि, वह इस समय अपने प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव के साथ किए गए खराब बर्ताव की वजह से सुर्खियों में हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

Hardik Pandya ने को मिली थी बड़ी सफलता

T20 टीम का Hardik Pandya ने किया बेड़ा गर्क, अब फिर होने जा रही है इन 2 बड़े दिग्गजों की वापसी
Hardik Pandya

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उन्होंने किसी तरह 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. इस बेहद कम स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका काफी अच्छी स्थिति में दिख रही थी. लेकिन श्रीलंका की पूरी लय भारतीय गेंदबाजों ने ध्वस्त कर दी. इस दौरान आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इस मैच में उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की. इस मैच में उन्होंने 5 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया. अगर उनकी इकोनॉमी रेट की बात करें तो यह 2 के आसपास थी.

सूर्यकुमार यादव के साथ पांड्या ने की बदसलूकी

 Hardik Pandya

इस दौरान जब श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 40वें ओवर में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने महेश तीक्षणा को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. तो वहीं विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा, रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों सूर्या की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने गले लगाकर दिग्गज को शाबाशी भी.

इस बीच जब सूर्या हार्दिक से हाथ मिलाने पहुंचे तो ऑलराउंडर ने पहले उनकी तरफ हाथ तो बढ़ाया लेकिन फिर वापस अपना हाथ पीछे करते हुए विराट से गले मिले और SKY को नजरअंदाज कर दिया. उनकी ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान सूर्यकुमार यादव काफी भावुक भी दिखाई दिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. काफी यूजर्स हार्दिक से काफी खफा नजर आ रहे हैं.

यहां वीडियो देखें

45 रन से श्रीलंका को रौंदकर भारत ने दर्ज की बड़ी जीत

इसके अलावा अगर भारत बनाम श्रीलंका मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 172 रन ही बना सकी. इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए, उन्होंने 4 विकेट लिए. बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: श्रीलंका के नौसिखिये गेंदबाज से क्लीन बोल्ड होकर बौखलाए रोहित शर्मा, दे डाली गंदी गाली, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज