बड़ी खबर: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच मयंक यादव को मिली बड़ी खुशखबरी, अचानक टीम इंडिया में मिला मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mayank Yadav , IND vs Sri Lanka , india tour of Zimbabwe

Mayank Yadav: टीम इंडिया इस समय अमेरिका में है, जहां वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेल रही है। अब तक भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों पर अपनी जीत दर्ज की है। अब भारतीय टीम का सामना आज यानी 12 जून को मेजबान अमेरिका से होगा। लेकिन उससे पहले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की किस्मत चमक गई है। वह बहुत जल्द भारत की ब्लू जर्सी में नजर आने वाले हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर जारी एक वायरल वीडियो को देखकर ये बात पूरी तरह से स्पष्ट भी हो गई है।

टीम इंडिया में डेब्यू करेंगे Mayank Yadav

  • आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2024 में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी स्पीड से सबका ध्यान खींचा था।
  • सिर्फ तेज गेंदबाजी ही नहीं बल्कि सटीक लाइन लेंथ पर वो जिस तरह से गेंद फेंक रहे थे उसे देखकर तो दिग्गजों के भी पसीने छूट गए थे।
  • चोटिल होने के कारण वह आईपीएल में बहुत कम मैच खेल पाए थे। लेकिन बावजूद इसके वह अपनी छाप छोड़ने में कायम रहे।
  • इस प्रदर्शन के कारण उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका देने की मांग उठ रही थी। लेकिन जल्दबाजी समझकर चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा नहीं किया।
  • लेकिन अब बहुत जल्द वो भारत के लिए डेब्यू करने कर सकते हैं। इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो से लगाया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

जून में खेली जाएगी सीरीज

  • वीडियो में मयंक एनसीए में नजर आ रहे हैं और गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी।
  • यह दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। फिर इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेली जाएगी।
  • ऐसे में इस सीरीज में मयंक यादव (Mayank Yadav) को मौका मिल सकता है। पूरी संभावना है कि वो इस सीरीज में भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं।
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ मयंक के डेब्यू करने के चांस हैं। क्योंकि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम करने वाले हैं।
  • खास तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को आराम मिल सकता है। ऐसे में मयंक समेत अन्य खिलाड़ी सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

आईपीएल 2024 में मयंक यादव का प्रदर्शन

  • गौरतलब है कि मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल में पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे।
  • लेकिन मयंक ने अपनी तेज गति से बीसीसीआई चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: AUS vs NAM: 14वीं रैंकिंग वाली इस टीम के सामने शेर बनी ऑस्ट्रेलिया, 15 मिनट में खत्म किया मैच, 9 विकेट दर्ज की जीत

indian cricket team IND vs SL Mayank Yadav india tour of Zimbabwe