T20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के 15 दिन बाद टीम इंडिया पर कोर्ट ने सुनाई फिक्सिंग की सजा, इतनी टीमों के साथ किये थे मैच FIX

Published - 14 Jul 2024, 11:41 AM

after t20 world cup 2024 fifteen days a delhi court said india vs south africa match fixed

कुछ इस तरह रची गई फिक्सिंग की साजिश

  • उस समय साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैंसी क्रोनिए ने बुकिस और सट्टेबाजों के साथ मिलकर इस फिक्सिंग को अंजाम दिया था.
  • हैंसी क्रोनिए की कॉल डिटेल्स सामने आई. जिसमें उन्होंने टीम के स्कोर, व्यक्तिगत स्कोर पर बड़ा दांव खेला था.
  • इस दौरान उन्होंने फिक्सिंग करते हुए पैसो के लेन-देन की बात भी की थी. बता दें कि टेस्ट मैच 24-28 फरवरी तक मुंबई में खेला गया था.
  • जिसमें 250 से कम स्कोर पर आउट होने की बात की थी. वहीं अफ्रीका टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई.
  • वनडे सीरीज में भी फिक्सिंग के प्रयास किए गए थे. कोर्ट में बताया गया कि क्रॉन्ज की डील हुई थी.
  • मैच को फिक्स करने के लिए हर्शल गिब्स और हेनरी विलियम्स को 15 हजार डॉलर देने की बात कही गई थी.

यह भी पढ़ें: ”बूढे हो चुके हैं”, कोच बनते ही गंभीर ने विराट-रोहित को किया मजबूर, इस वजह से टी20 के बाद वनडे से लेंगे रिटायरमेंट!

Tagged:

team india IND VS SA T20 World Cup 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर