New Update
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनीं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरा बार टी20 प्रारूप में खिताब अपने नाम किया. जबकि आखिरी बार साल 2007 में धोनी की कप्तानी में जीता था.
हिटमैन की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत में जमकर जश्न मनाया गया. लेकिन, क्रिकेट से जुड़ी एक खबर सामने आ आ रही है. जिसके बाद फैंस की गहरी ठेस पहुंच सकती है. क्योंकि, भारत के मैच में फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. जिस पर कोर्ट ने भी अपना फैसला सुना दिया है. आखिर क्या है ये पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं.
T20 World Cup 2024: मैच फिक्सिंग पर कोर्ट ने सुनाया फैसला
- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिससे फैंस की दिली भावनाए जुड़ी हुई है. वह कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी भावनों के साथ खिलवाड़ा किया जाए.
- टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जीते हुए टीम इंडिया को 15 दिन भी नहीं हुआ है.
- उसके बाद कोर्ट ने मैच फिक्सिंग पर अपना फैसला सुना दिया है. दरअसल ये मामला साल 2000 का है.
- जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरान 2 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले गए थे.
- जिसके कुछ मैचों में फिक्सिंग जैसी घिनौनी हरकत को अंदाम दिया गया था. 24 साल चले केस के बाद अदालत ने 4 लोगों को आरोपी मान लिया है.
31 जुलाई को कोर्ट सुना सकती है अंतिम फैसला
- साल 2000 में भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में फिक्सिंग हुई थी. उसके साक्ष्य कोर्ट को मिल चुके हैं. जिसके लिए 4 लोगों को दोषी माना है.
- बता दें कि मामले में लंदन के बुकी संजीव चावला, दिल्ली के बुकी राजेश कालरा व सुनील दारा और टी-सीरीज के मालिक किशन कुमार पर फिक्सिंग करने पर धोखाधड़ी के आरोप तय हो चुके हैं.
- कोर्ट में इन आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं. जिनके आधार पर अदालत 31 जुलाई को अपना फैसला सुना सकती है.
कुछ इस तरह रची गई फिक्सिंग की साजिश
- उस समय साउथ अफ्रीका के कप्तान रहे हैंसी क्रोनिए ने बुकिस और सट्टेबाजों के साथ मिलकर इस फिक्सिंग को अंजाम दिया था.
- हैंसी क्रोनिए की कॉल डिटेल्स सामने आई. जिसमें उन्होंने टीम के स्कोर, व्यक्तिगत स्कोर पर बड़ा दांव खेला था.
- इस दौरान उन्होंने फिक्सिंग करते हुए पैसो के लेन-देन की बात भी की थी. बता दें कि टेस्ट मैच 24-28 फरवरी तक मुंबई में खेला गया था.
- जिसमें 250 से कम स्कोर पर आउट होने की बात की थी. वहीं अफ्रीका टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई.
- वनडे सीरीज में भी फिक्सिंग के प्रयास किए गए थे. कोर्ट में बताया गया कि क्रॉन्ज की डील हुई थी.
- मैच को फिक्स करने के लिए हर्शल गिब्स और हेनरी विलियम्स को 15 हजार डॉलर देने की बात कही गई थी.
यह भी पढ़ें: ”बूढे हो चुके हैं”, कोच बनते ही गंभीर ने विराट-रोहित को किया मजबूर, इस वजह से टी20 के बाद वनडे से लेंगे रिटायरमेंट!