टी20 विश्व कप के बाद टीम की कमान छोड़ सकते हैं यह 3 मास्टरमाइंड कप्तान, एक तो जिता चुका है वर्ल्ड कप

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
These 3 captains can leave the command of the team after the T20 World Cup

T20 World Cup 2022: किसी भी खेल में टीम का कप्तान उनकी सबसे बड़ी ताकत होता है. कप्तान की जिम्मेदारी निभाना किसी भी खिलाड़ी के आसान नहीं होता है क्योकि अपनी टीम के बेहतर प्रदर्शन के साथ-साथ आपको खुद के प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होता है. किसी बड़े इवेंट में आप अपने देश का प्रतिनिधत्व कर रहे है तो यह जिम्मेदारी और भी ज्यादा बड़ी हो जाती है. बड़े पद के साथ बड़ी जिम्मेदारियाँ भी आती है और कई खिलाड़ी इनको बखूबी निभाते है तो कई दबाव में बिखर जाते है.

आगामी महीने में क्रिकेट के टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup 2022)का आयोजन होने वाला है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और सभी ट्राफी पर कब्ज़ा जमाना चाहेंगी. वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तान की जिम्मेदारी और जीत का दबाव काफी बढ़ जाता है. ऐसे में आज हम बात करते है मौजूदा समय के तीन ऐसे कप्तानों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी टीम की कप्तानी को छोड़ सकते है.

1. आरोन फिंच

Aaron Finch

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टी20 कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) का. फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. हल ही में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर ज्यादा ध्यान देने के लिए उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. फिंच साल 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान है और वो सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान है. उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की है जिसमें टीम को 36 मैचों में जीत मिली है और 29 में हार.

अपनी कप्तानी में फिंच का प्रदर्शन थोडा गिर जाता है. उनका करियर औसत भी कम हुआ है तथा स्ट्राइक रेट भी गिरता हुआ नज़र आया है. फिंच के टी20 करियर की बात करे वो उन्होंने अभी तक 95 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 34.70 की औसत से 2915 रन बनाए है जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में अपने करियर को थोडा और लम्बा करने के लिए उम्मीद है की वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद फिंच टीम की कप्तानी छोड़ सकते है.

2. केन विलियम्सन

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है केन विलियम्सन का. केन साल 2012 से न्यूज़ीलैंड के नियमित कप्तान है. लम्बे समय से कप्तानी कर रहे केन विलियम्सन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. 59 टी20 मैचों में से 30 में जीत के साथ वो सबसे सफल कप्तानों में से एक है. लेकिन पिछले कुछ महीने देखे तो उनका प्रदर्शन और टीम का प्रदर्शन दोनों ही गिरता हुआ जा रहा है.

साल 2022 में उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से 294 रन निकले है. विलियम्सन के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो साल 2021 में उन्होंने 693 रन, साल 2020 में 757 रन और 2019 में 1543 रन बनाए थे. गिरते प्रदर्शन से साफ़ हो जाता है की उनपर कप्तानी का कितना दवाब है. इसी के साथ हाल ही में टीम के भी जीत के प्रतिशत में गिरावट आई है तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद न्यूजीलैंड की टीम को एक नया कप्तान देखने को मिल सकता है.

3. रोहित शर्मा

T20 World Cup 2022

लिस्ट में सबसे चौकाने वाला नाम है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो बोर्ड ने रोहित को टीम का नया नियमित कप्तान बनाया. उनके कप्तान बनने के बाद से ही टीम का प्रदर्शन को बेहतर दिखा है लेकिन उनका निजी प्रदर्शन काफी खराब हुआ है. साल 2022 में रोहित ने कुल 26 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 695 रन निकले है.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116 का रहा है और वो सिर्फ 4 अर्ध शतक लगाने में भी कामयाब हुए है. कप्तानी के बाद भले ही वो भारतीय टीम को मैच जीतवा रहे है लेकिन उनका खुद का प्रदर्शन यह साफ़ जाहिर करता है की वो कप्तान के बोझ तले दब रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022T20 World Cup 2022) के बाद रोहित शर्मा कप्तानी से इस्तीफा दे सकते है.

Rohit Sharma aaron finch kane williamson T20 World Cup 2022