T20 के बाद अब इन 2 फॉर्मेट में मिली शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी, टीम इंडिया में के खिलाड़ियों पर चलाएंगे हुकुम

Published - 27 Jul 2024, 05:29 AM

after t20 shubman gill can be made vice captain of the indian test team and odi format also

Shubman Gill: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ और 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे का ज़िम्मा नियामित कप्तान रोहित शर्मा के पास है. भारत और श्रीलंका सीरीज़ शुरू होने से पहले शुभमन गिल को भारतीय टीम में बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है. उन्हें टी-20, वनडे के बाद अब टेस्ट में भी अहम ज़िम्मा दिया जा सकता है.

Shubman Gill को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया है. हालांकि अब उन्हें टेस्ट प्रारूप और वनडे फॉर्मेट में भी बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.
  • दरअसल भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. टेस्ट सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को भारत का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को इस सीरीज़ के लिए तो ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. बता दें कि उन्हें एकदिवसीय प्रारूप में भी इस अहम भूमिका को निभाने का मौका मिला है.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बने थे कप्तान

  • टी-20 विश्व कप 2024 में गिल मुख्य स्क्वाड में शामिल नहीं हो पाए थे. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. हालांकि मेगा इवेंट के बाद उन्हें कप्तान बनाकर ज़िम्बाब्वे रवाना किया गया था.
  • पांच मैच की खेली गई टी-20 सीरीज़ में शुभमन ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी ने भारत ने 4-1 से सीरीज़ अपने नाम की थी. ये पहला मौका था जब गिल ने भारत की कप्तानी की थी.
  • इस सीरीज़ के बाद से ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम का उपकप्तान घोषित किया गया. अब उन्हें टेस्ट में भी बड़ी ज़िम्मेदारी देने पर बोर्ड विचार कर रहा है.

19 सितंबार से आगाज़

  • बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाना है. इस सीरीज़ के बाद टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी.
  • सीरीज़ का पहला मैच 6 अक्टूबर तो वहीं आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को खेला जाना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ से भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ काफी अहम हैं. भारतीय टीम सीरीज पर क्लीन स्वीप कर डब्ल्यूटीसी प्वॉइंटस टेबल में अपनी बढ़त बनाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा

Tagged:

shubman gill team india IND vs SL IND vs BAN