After T20 Rohit Sharma now announced his decision on ODI and Test retirement also

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट प्रशंसक यह जानने को बेताब हैं कि वह अपना आखिरी टेस्ट और वनडे मैच कब खेलेंगे। आए दिन सोशल मीडिया पर इस बात पर चर्चा होती रहती है कि वह क्रिकेट के अन्य दो प्रारूपों को कब अलविदा कहेंगे। उनकी बढ़ती उम्र के चलते फैंस के मन में ऐसी सवाल आ रहे हैं। वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक इवेंट के दौरान वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है।

Rohit Sharma ने वनडे-टेस्ट से संन्यास पर तोड़ी चुप्पी

  • वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बहुत से अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा किया था।
  • उन्होंने बताया था कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके अलावा यदि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के फाइनल का टिकट हासिल कर लेता है तो इसमें भी हिटमैन ही टीम का नेतृत्व करेंगे।
  • हालांकि, जय शाह ने ऐसा कुछ भी नहीं बताया कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा कप्तान होंगे या नहीं। लिहाजा, ऐसे में क्रिकेट फैंस कयास लगाने लगे कि वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 के बाद 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

इस दिन लेंगे Rohit Sharma रिटायरमेंट

  • वहीं, अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि वह वनडे और एकदिवसीय क्रिकेट से कब रिटायरमेंट देंगे। हिटमैन ने एक इवेंट के दौरान बताया है कि अभी उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा है।
  • साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट फैंस उन्हें लंबे समय तक खेलते हुए देखने वाले हैं। अपने संन्यास की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया,
  • “अपने भविष्य के बारे में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, मैं इतने आगे के बारे में नहीं सोचता, इसलिए स्पष्ट रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।” 
  • हालांकि ऐसा मना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी हिटमैन के लिए अंतिम वनडे फॉर्मेट साबित हो सकती है। जबकि टेस्ट से भी वो जल्द अपने करियर का अंत कर सकते हैं।

श्रीलंका दौरे पर होगी Rohit Sharma की वापसी?

  • गौरतलब यह है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही रोहित शर्मा क्रिकेट दूर हैं। इस समय वह छुट्टियां मना रहे हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह श्रीलंका दौरे पर वापसी कर सकती हैं।
  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनकी (Rohit Sharma) यह पहले द्विपक्षीय सीरीज होगी। बता दें कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ दो अगस्त से तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।
  • हालांकि, इससे पहले तीन मैच की टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें भी कई धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा के बाद 22 साल के ओपनर की चमकी किस्मत, IND vs SL सीरीज से पहले मिला मौका, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग