राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. विश्व कप 2024 उनके लिए आखिरी हो सकता है. टी-20 विश्व कप का आगाज़ 1 जून से वेस्टइंडीज़ और यूएसए में होने जा रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ की कोचिंग का कार्यकाल खत्म हो जाएगा और उनकी जगह पर हार्दिक पंड्या के पूर्व कोच को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है. पंड्या के पूर्व कोच ने अपनी कोचिंग से खासा प्रभावित किया है. ऐसे में बीसीसीआई इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को कमान सौंप सकती है.
Rahul Dravid की होगी छुट्टी!
दरअसल टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने साल 2022 में पदभार संभाला था. उनकी कोचिंग में टीम ने 3 आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लिया, लेकिन किसी भी टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू को सफलता नहीं मिल सकी. साल 2022 टी-20 विश्व कप में भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल हारना पड़ा, जबकि टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल भी बुरी तरह गंवाया. इसके अलावा घर पर खेले गए विश्व कप 2023 में भी टीम इंडिया को फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस दिग्गज को मिल सकती है कमान
माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को बतौर हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. नेहरा ने अपना आखिरी मैच साल 2016 में खेला था. हालांकि अब वे कोचिंग की दुनिया में सक्रिय हो चुके हैं. नेहरा ने आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से बतौर कोच शानदार काम किया है. इस लिहाज़ से उन्हें भारत का अगला हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. नेहरा की कोचिंग में गुजरात के कई युवा खिलाड़ी भी चमके हैं और वे इन दिनों टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
Ashish Nehra ने किया है साबित
आशीष नेहरा की कोचिंग में पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटंस ने फाइनल में प्रवेश किया और ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमाया. हालांकि इसके बाद टीम ने आईपीएल 2023 में भी शानदार खेल दिखाया और फाइनल तक का सफर तय किया. फाइनल में गुजरात को सीएसके के सामने घुटने टेकने पड़े थे. हालांकि पंड्या ने इस बार गुजरात की कोचिंग छोड़ दी है, जिससे नेहरा कहीं न कहीं खफा हैं.
ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई