सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनते ही अपने दुश्मन का काटा पत्ता, T20 टीम से हमेशा के लिए किया बाहर

Published - 22 Nov 2023, 08:04 AM

सूर्यकुमार यादव ने कप्तान बनते ही अपने दुश्मन का काटा पत्ता, T20 टीम से हमेशा के लिए किया बाहर

Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने की तैयारी कर चुकी है. इसकी शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है. इस श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय दल का भी ऐलान हो चुका है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के दिग्गज खिलाड़ियों रेस्ट दिया गया है. जबकि इनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी सौंपी गई है. हैरानी की बात तो यह है कि सूर्या के कप्तान बनते ही इस होनहार खिलाड़ी का टी20 करियर खतरे में पड़ गया है. आइए आपको बताते हैं कौन वो खिलाड़ी...

Suryakumar Yadav को बनाया गया कप्तान

suryakumar yadav t20 Captain aganist Australia

दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं. मालूम हो कि संजू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया था. ये पहली बार नहीं है कि संजू को मौका नहीं दिया गया. पहले भी उन्हें इसी तरह नजरअंदाज किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चर्चा थी कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)और संजू सैमसन में से किसी एक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है. ऐसा इसलिए था क्योंकि सभी सीनियर खिलाड़ी विश्व कप खेल रहे थे. इसलिए चयनकर्ता इन दोनों में से किसी एक को कमान सौंप सकते हैं.

एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान भी किए गए थे नजरअंदाज

Sanju samson

लेकिन अंत में चयनकर्ता ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताया. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सूर्या और संजू के बीच में किसी एक को चुनने का विकल्प आया हो. इससे पहले उन्हें विश्व कप 2023 और एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में इन दोनों में से एक चुना जाना था. इस दौरान भी सूर्य सभी की प्राथमिकता थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी दोनों में से किसी एक को चुनना था, जहां एक बार फिर सूर्या ने बाजी मार ली.
हालांकि इस सीरीज में चयनकर्ता संजू को सिर्फ कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर भी चुन सकते थे. लेकिन उन्होंने संजू को नहीं चुना. इसे साफ है कि चयनकर्ता विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया के भविष्य का हिस्सा नहीं मानते हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि आगे भी उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. अगर ऐसा हुआ तो यह कहना गलत नहीं होगा कि संजू का टी20 क्रिकेट खतरे में पढ़ गया है.

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का ऐसा रहा है टी20 रिकॉर्ड

गौरतलब है कि टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)का भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 51 मैचों में 1780 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या का सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल स्कोर 117 रन है. संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें उनके नाम 374 रन हैं. उनका औसत 19.68 और स्ट्राइक रेट 133.57 है. उनके बल्ले से एक अर्धशतक जरूर निकला है. ऐसे में अगर दोनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो काफी अंतर है.

ये भी पढ़ें :VIDEO: “सुधर जाओ पाकिस्तानियों नहीं तो…”, वर्ल्ड कप खत्म होते ही मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, जमकर निकाली भड़ास

Tagged:

team india World Cup 2023 Suryakumar Yadav Sanju Samson
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर