टीम इंडिया (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने तीन मुकाबले खेलकर सुपर-8 में क्वालिफाई कर लिया. भारतीय टीम लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ 15 जून को फ्लोरिडा में खेलेगी.इस मैच के बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भर जाएगी. जहां सुपर-8 के आगामी मुकाबले खेले जाएंगे.
वहीं वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले चयनकर्ताओ ने बड़ा फैसला लिया है. मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को भारत भेजने का निर्णय लिया है. जिसके बाद फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल चल रहे हैं. क्या सुपर-8 के लिए नई टीम देखने को मिल सकती है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि क्या टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड क्या बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
T20 World Cup 2024: इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया है.
- भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है. कनाड़ा के खिलाफ आखिरी मैच खेलकर टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी.
- उससे पहले टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया है कि रिजर्व प्लेयर्स के तौर पर चुने गए शुभमन गिल और आवेश रीलीज कर दिया जाएगा.
- ये दोनों खिलाड़ी अमेरिका से वापस भारत आ जाएंगे. जुलाई में जिम्बाब्वे के टी20 सीरीज खेली जाएगी. गिल और आवेश खान को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
ये दोनों प्लेयर्स Team India के साथ जुड़े रहेंगे
- टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर ने विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को रिजर्व प्लेयर के तौर पर चुना गया.
- इसके अलावा आवेश खान को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर मौका दिया गया. सुपर-8 में पहुंचने के बाद ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ बने रहेंगे.
- आवेश और रिंकू टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर बने रहेंगे. गिल और आवेश की तरह भारत नहीं आने वाले हैं.
मैन टीम में नहीं होगा कोई बदलाव
- भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड में कोई बदलाव होने की गुंजाइज नहीं दिख रही है. रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
- हालांकि, खराब प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे को बाहर करने की बात चल रही है. लेकिन, मैनेजमेंट की ओर इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
- जिससे साफ होता है मैन टीम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए Team India का दल : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह और खलील अहमद
यह भी पढ़े; टी20 विश्व कप 2024 में मौका नहीं मिलने पर गद्दारी करने पर उतरे शुभमन गिल, टीम इंडिया से सरेआम की बगावत