AB de Villiers: विश्व कप 2023 अपने अंतिम पड़ाव से गुजर रहा है. सेमीफाइनल के लिए भारत समेत 3 टीमों को टिकट मिल चुका है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद चौथी टीम को एंट्री मिल जाएगी. मगर इस बार साउथ अफ्रीका की टीम सबसे ज्यादा सुर्खियों में बनीं हुई है. जिन्होंने किसी अगर-मगर के सेमीफाइनल में जगह बना ली.
वैसे इस टीम चौकी और जोकर के नाम से भी जाना जाता हैं क्योंकि नॉकआउट मुकाबले में यह टीम बुरी तरह से बिखर जाती है. मगर इस बार यह टीम कुछ अलग कर सकती है. ऐसा क्रिकेट पंड़ितों का मनना है. वहीं इस मामले पर पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी और चैंपियन टीम के नाम का खुसाला भी कर दिया.
AB de Villiers ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके बाद ही फाइनल की तस्वीर साफ हो पाएगी. मगर 2023 की चैंपियन टीम के बारे में अभी से कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं. फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी राय सांझा कर रहे हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विश्व कप 2023 का टाइटल जीतने वाली टीम के नाम का खुलास कर दिया, उन्होंने कहा कि,
"मैंने इस सवाल का जवाब पहले भी दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम और भारतीय टीम फाइनल मैच खेलेगी. लेकिन मैं उस दिन मैच नहीं देखने वाला हूं, उस रात को मैं नींद से सोना पसंद करने वाला हूं. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि साउथ अफ्रीकी टीम खिताब जीतने में सफल रहे. यह पहली बार होगा. लेकिन यदि भारत जीतता है तो भी मैं अपने दोस्त के लिए खुश ही रहूंगा.''
क्या अफ्रीका पहली बार बन सकती है विश्व चैंपियन?
वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई थी. विश्व कप का पहला संस्करण वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज खिताब जीतने में सफल रही थी. उसके बाद से साउथ अफ्रीका की टीम एक भी बार फाइनल में नहीं पहुच पाई . अगर इस बार साउथ अफ्रीका की टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच जाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.
क्योंकि कई बार अफ्रीका को नॉकआउट मुकाबले से बाहर होना पड़ा. मगर इस बार वह इस अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी. वहीं एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) का मानना है कि "अभी तक अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है.इसलिए मैं चाहूंगा कि अफ्रीकी टीम विजेता बने.''
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद भी घमंड में बाबर आजम, दिया ऐसा बयान, पाकिस्तानियों को भी आ जाएगी शर्म