मेलबर्न टेस्ट के नतीजे से पहले टूटा भारत का WTC Final खेलने का सपना, इन 2 टीमों ने फाइनल में एंट्रा कर दिया जख्म
Published - 30 Dec 2024, 03:53 AM

Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रौंदकर पहली बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को टेम्बा बवूमा की अगुवाई वाली टीम ने 2 विकेट से अपने नाम किया और WTC Final की पहली फाइनलिस्ट टीम बनी। इसके बाद से ही क्रिकेट प्रशंसक दूसरी फाइनलिस्ट टीम का इंतजार कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के लिए कैसी क्वालीफाई कर सकती है?
टीम इंडिया के WTC Final में जाने का समीकरण
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के किसी भी टीम पर निर्भर हुए बिना डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है। मेलबर्न में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में अगर इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाता है और टीम इंडिया सिडनी टेस्ट अपने नाम कर सीरीज 2-1 से जीत जाती है तो उसको दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज ड्रॉ हो जाए। इसके अलावा श्रीलंकाई टीम कंगारू टीम को सीरीज में 2-0 से रौंद देती है तो भी भारत फाइनल में चला जाएगा।
सीरीज ड्रॉ होने पर भी भारतीय टीम कर सकती है क्वालिफ़ाई
अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हो जाती है तो टीम इंडिया पूरी तरह से श्रीलंका पर निर्भर हो जाएगी। इस स्थिति में उसको प्रार्थना करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 1-0 से जीत जाए। लेकिन अगर कंगारू टीम 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो वह WTC Final की दूसरी फाइनलिस्ट टीम बन जाएगी और 11 जून को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। हालांकि, इसके लिए उसको बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां मैच जीतना होगा।
मेलबर्न टेस्ट है अहम
गौरतलब है कि गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम को मेलबर्न जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतना जरूरी था। लेकिन अब यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ होता नजर आ रहा है। वहीं, अब सिडनी में पांचवें मैच के लिए दोनों टीमें पांचवें मैच के लिए आमने-सामने होगी, जिसको जीतकर भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम करना चाहेगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने 100 शतक जड़ने वाला फैंस का सपना किया सच, सचिन तेंदुलकर के इस महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर चौंकाया
Tagged:
indian cricket team south africa cricket team ind vs aus australia cricket team WTC Final