अय्यर के बाद अब धनश्री के प्यार में डूबे अंग्रेजी बल्लेबाज, इंग्लैंड में बैठे जोस बटलर ने ऐसा पोस्ट कर मचाई सनसनी

Published - 25 Feb 2024, 10:18 AM

अय्यर के बाद अब धनश्री के प्यार में डूबे अंग्रेजी बल्लेबाज, इंग्लैंड में बैठे जोस बटलर ने ऐसा पोस्ट...

Jos Buttler: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा डांस रिऐलिटी शो झलक दिख ला जा का हिस्सा हैं. धनश्री इस शो के फाइनल में पहुँच चुकी है. इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उन्हें इस शो के फाइनल में अच्छा करने और जीतने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी धनश्री वर्मा के लिए सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है जो वायरल हो रहा है.

Jos Buttler ने धनश्री वर्मा के लिए किया ऐसा पोस्ट

Jos Buttler
Jos Buttler

झलक दिख ला जा के फाइनल में पहुँचने के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma ) को उनके पति युजवेंद्र चहल के अलावा अन्य भारतीय क्रिकेटर्स ने भी जीत के लिए शुभकानाएं दी हैं. इसके बाद बारी चहल के इंटरनेशनल दोस्त की थी और ये कमी जोस बटलर (Jos Buttler) ने पूरी कर दी है. बटलर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए धनश्री वर्मा को शुभमकाना दी है. बटलर ने इंस्टा पर धनश्री की उनके डांस पार्टनर सागर बोरा की तस्वीर लगाते हुए गुड लक लिखा है और उनके लिए वोटिंग करने की अपील फैंस से की है.

इन क्रिकेटर्स ने भी की अपील

Shikhar dhawan
Shikhar dhawan

धनश्री वर्मा के झलक दिख ला जा के फाइनल में पहुँचने के बाद टीम इंडिया के कई क्रिकेटर ने उनकी जीत की कामना करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस पोस्ट में युजवेंद्र चहल के अलावा, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन जैसे क्रिकेटर दिखे थे. जोस बटलर (Jos Buttler) की अपील के बाद धनश्री की अंतराष्ट्रीय फॉलोइंग भी बढ़ सकती है.

चहल के अच्छे दोस्त हैं बटलर

Jos Buttler-Yuzvendra Chahal
Jos Buttler-Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल अपने हसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. मैच के दौरान वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अक्सर हंसी मजाक करते हुए नजर आते हैं. IPL 2022 में वे राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे और इसी समय उनकी दोस्त जोस बटलर (Jos Buttler) से हो गई. आईपीएल के दौरान इन दोनों को एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए देखा जाता है. चहल की वजह से ही बटलर की धनश्री के साथ भी अच्छी दोस्ती है और इसी वजह से उन्होंने धनश्री के पक्ष में वोटिंग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- शोएब मलिक का कैच लेकर शाहीन ने किया मौत का नाटक, तो गुस्से से आग-बबूला हुई सानिया मिर्जा की सौतन, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- ईशान किशन की तरह BCCI से पंगा लेने की सजा भुगत रहे ये 3 खिलाड़ी, एक को तो छोड़ना पड़ा देश

Tagged:

team india shreyas iyer Yuzvendra Chahal jos buttler Dhanashree Verma