शिखर धवन के बाद अब इस खिलाड़ी का संन्यास का नंबर, जब होगा ऐलान रोएगी पूरी दुनिया

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shikhar Dhawan, Rohit Sharma, Team India

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने 24 अगस्त, शनिवार की सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक वीडियो शेयर किया , जिसमें उन्होंने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया।

2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले धवन के संन्यास के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। क्योंकि गब्बर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस कड़ी में अब उनके बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले सकता है।

इस खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद फैंस काफी दुखी होने वाले हैं। ऐसे में उनके क्रिकेट छोड़ने के फैसले के बाद भारतीय फैंस का दिल और भी ज्यादा टूट सकता है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Shikhar Dhawan के बाद ये खिलाड़ी भी लेगा संन्यास

  • आपको बता दें कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan)के बाद जो खिलाड़ी संन्यास ले सकता है वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं।
  • मालूम हो कि रोहित पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को छोड़ दिया था।
  • आने वाले समय में उनके बाकी दो फॉर्मेट भी छोड़ने के आसार हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र है।

रोहित शर्मा भी कर सकते हैं संन्यास

  • मालूम हो कि रोहित शर्मा फिलहाल 36 साल के हैं। इस उम्र तक लगातार क्रिकेट खेलने से खिलाड़ी को चोट लगने की समस्या होती है।
  • भारत के पास युवा बल्लेबाज हैं, जो मौके की तलाश में हैं। लेकिन रोहित की वजह से वे भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
  • इनमें ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, ईशान किशन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।
  • यही दो वजहें हैं, जिसकी वजह से जल्द ही रोहित भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह सभी फॉर्मेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

इन दो टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को अलविदा

  • इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे। यानी अगले साल 2025 उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय साल हो सकता है।
  • रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट मैचों में 45.46 की औसत से 4137 रन बनाए हैं।
  • वहीं हिटमैन ने 262 वनडे मैचों में 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल

shikhar dhawan team india Rohit Sharma