धवन-कार्तिक के बाद अब टीम इंडिया से संन्यास लेने की तैयार में है ये खूंखार गेंदबाज, जल्द करियर को कहेगा अलविदा

Published - 15 Sep 2024, 06:41 AM

after-shikhar-dhawan-and dinesh karthik-now-this-dreaded-bowler-is-ready-to-retire-from-team-india

Team India: साल 2024 में अभी तक कई क्रिकेटर्स रियाटरमेंट की घोषणा कर चुके हैं। इसमें भारतीय और विदेशी क्रिकेटर्स दोनों ही शामिल है। हाल ही में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अचानक संन्यास की घोषणा से सभी को हैरान कर दिया था। धवन के बाद मोईन अली (Moen Ali) और डेविड मलान (David Malan) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। यहां तक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारों ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब इसमें एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ सकता है।

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी ने खुद अपनी फिटनेस को लेकर किया बड़ा ऐलान, बताया कब करेंगे टीम इंडिया में वापसी

ये खिलाड़ी भी जल्द कर सकता है संन्यास का ऐलान

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं। कई ऐसी खबरें आ रही है जिसमें भुवनेश्वर कुमार के रिटायर होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
  • भुवी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्री मुकाबला साल 2022 में खेला गया था। उस मुकाबले में भुवनेश्वर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ किया था ड्रीम डेब्यू

  • भुवनेश्वर कुमार का नाम उन खिलाड़ियों में लिया जाता है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही तहलका मचा दिया था। भुवनेश्वर कुमार ने 25 दिसंबर 2012 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।
  • अपने पहले ही मैच में भुवी ने पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा दी थी। उनकी स्विंग के आगे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे। उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

Bhuvneshwar Kumar के करियर पर एक नजर

  • भुवी भारतीय टीम के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 63 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे मुकाबलों में 141 और 87 टी20 मुकाबलों में 90 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः नीता अंबानी को सूर्यकुमार यादव ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, MI के लिए खेलने से किया मना, IPL 2025 में इस टीम से खेलेंगे

Tagged:

team india bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.