भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अब कभी टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. धवन काफी लंबे समय से बाहर चल रहे थे.
धवन को चयनकर्ताओं लगातार निराश किया. जिसकी वजह से शिखर को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ा. वहीं धवन की राह पर ये 3 खिलाड़ी भी चल रहे हैं जो कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को हैरत में डास सकते हैं.
1. ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाद ईशांत शर्मा साल 2021 से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका भारतीय टीम में वापसी कर अब पाना मुश्किल है. 35 वर्षीय ईशांत भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की तरह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
ईशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान 11 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे. जबकि 80 वनडे 115 और 14 टी20 मुकाबलों में 8 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
2. चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ माना जाने वाले चेतेश्वर पुजार टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, पुजारा वापसी के लिए इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप में धमाकेदार परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने वनडे कप में मिडिलसेक्स के विरूद्ध 129 और, डर्बीशायर के खिलाफ 113 रन चाहिए.
लेकिन, 1 साल से बाहर चल रहे पुजारा की टीम में वापसी होते हुए नहीं दिख रही है. ऐसे में 36 वर्षीय चेतेश्वर पुजाना संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि, वह अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. बता दें कि पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट में 7195 रन बनाए हैं, जबकि 5 मैचों में 51 बनाए हैं.
3. युजवेंद्र चहल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम लेग स्पिनर गेंदब युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal) का है. चहल का करियर भी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. वह कभी टीम इंडिया में लगातार नहीं खेल पाए हैं. उनका टीम से अंदर-बाहर होना आम बात है.
इस टी20 विश्व कप 2024 में स्क्वाड में मौका मिला था. लेकिन, चहल एक भी मैच नहीं खेल पाए. इससे पहले साल 2022 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. रिपोर्ट्स की माने 34 साल के चहल बिना टेस्ट खेले ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे खेले हैं. जिसमें 121 विकेट लिए हैं और 80 टी20 मैचों में 96 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
यह भी पढ़े: संन्यास लेने के बाद टूटा शिखर धवन का दिल, अब हो रहा पछतावा, दिया रूला देने वाला बयान