28 सितंबर के बाद अब इस दिन भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान की पुरुष टीमें, फिर से आमने-सामने होंगे सलमान-सूर्या
Published - 28 Sep 2025, 04:00 PM | Updated - 28 Sep 2025, 04:10 PM

Table of Contents
India vs Pakistan : एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होना है। दोनों टीमें दुबई में भिड़ेंगी। भारत ने अब तक दोनों मैच जीते हैं। मैच के अलावा, दोनों के बीच और भी कई घटनाएँ घटी हैं, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच और भी रोमांचक हो गया है।
लेकिन प्रशंसकों को यह रोमांच एक बार नहीं, बल्कि एक बार फिर देखने को मिलेगा। सूर्यकुमार और आगा एक बार फिर आमने-सामने होंगे। आइए बताते हैं कि यह कब होगा।
28 सितंबर के बाद इस दिन होंगे India vs Pakistan आमने-सामने
दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के पास 28 सितंबर के बाद टी20 विश्व कप 2026 में भिड़ने का मौका है। टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि टूर्नामेंट 7 फ़रवरी से शुरू होकर 8 मार्च को समाप्त हो सकता है। इसमे भारत में कम से कम पाँच और श्रीलंका में दो स्थानों पर मैच खेले जाएँगे।
रिपोर्टों के अनुसार, फ़ाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा या कोलंबो में, यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की रैंकिंग पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें: :वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा
T20 World Cup 2026: संभावित कार्यक्रम (7 फरवरी - 8 मार्च)
"I am surprised that people are still talking about these things" - Former RCB wicket-keeper's huge statement ahead of IND vs PAK Asia Cup 2025 final https://t.co/YnfC3Yxr1j pic.twitter.com/W7L4YA5xKm
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 28, 2025
हारने वाली टीम के पास बदला लेने का मौका
ऐसे में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच प्रशंसकों को एक बार फिर सूर्या बनाम सलमान भिड़त देखने को ज़रूर मिलेगी। ऐसे में, अगर भारत या पाकिस्तान में से कोई भी एशिया कप फ़ाइनल में हार जाता है, तो हारने वाली टीम के पास टी20 विश्व कप में बदला लेने का मौका होगा।
भारत बनाम पाकिस्तान हेड तो हेड का रिकॉर्ड
इसके अलावा, हेड टू हेड के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) टी20 प्रारूप में कुल 15 बार भिड़ चुके हैं। इस प्रारूप में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है और उसने इन 15 में से 12 बार जीत हासिल की है।
पाकिस्तान ने तीन बार जीत हासिल की है। आखिर जीत पाकिस्तान की 2021 में आई थी। वही एशिया कप 2025 में भारत ने पिछले दोनों मुकाबले जीते है।
फ़ाइनल में पाकिस्तान भारत से आगे
हालाँकि हेड टू हेड के मुक़ाबलों में भारत निस्संदेह आगे है। लेकिन फ़ाइनल में पाकिस्तान भारत से थोड़ा पीछे है। किसी भी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ख़िताबी मुक़ाबलों के रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो दोनों टीमें अब तक पाँच बार फ़ाइनल में भिड़ चुकी हैं।
इनमें से तीन बार पाकिस्तान (India vs Pakistan) ने और दो बार भारत ने जीत हासिल की है। पिछली बार दोनों टीमें 2017 के फ़ाइनल में आमने-सामने हुई थीं, जहाँ पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का ऐलान, सलमान आगा, हसन अली, मोहम्मद वसीम, फ़खर.....
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर