14 सितंबर के बाद अब पाकिस्तान के साथ 3 मैच और खेलने को राजी हुआ BCCI, डेट का भी हुआ अधिकारिक ऐलान

Published - 14 Sep 2025, 03:08 PM | Updated - 14 Sep 2025, 03:14 PM

BCCI

BCCI: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले लीग मुकाबले को लेकर अभी से हाईप दिख रहा है। प्रशंसकों की इस उत्सुकता को उस समय और उड़ान मिली जब एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बीसीसीआई (BCCI) पाकिस्तान के साथ तीन और मैच खेलने को लेकर सहमत हो सकता है।

इस रिपोर्ट के बाद यह क्रिकेट जगत में सबसे चर्चित घटनाक्रमों में से एक बन गया है। इस फैसले से भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता और भी गहरी होने वाली है। अब दोनों देशों के प्रशंसक इन मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पाकिस्तान के साथ 3 और मैच खेलने को BCCI राजी!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 14 सितंबर को एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मैच भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद तीन अतिरिक्त मैचों में खेलने को अपनी सहमति दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर दोनों टीमें प्रतियोगिता के सुपर-4 में पहुंचती हैं तो संभव है कि भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंदिता फिर से देखने को मिले।

इसी प्रकार अगर दोनों टीमें अपने सुपर-4 के मुकाबलों को जीतकर फाइनल में भी जगह बना लेती हैं तो कप जीतने के लिए दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होंगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मैच को स्वाभाविक तौर पर अपनी मंजूरी देगा ही।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक मैच का BCCI ने किया बायकॉट, महज चंद घंटे पहले बड़ा निर्णय लेकर फैंस को चौंकाया

एशिया कप 2025: सुपर 4 और फाइनल मुकाबला

एशिया कप 2025 के शेड्यूल के मुताबिक लीग मुकाबलों में जिस तरह दोनों टीमें (भारत-पाकिस्तान) प्रदर्शन कर रही हैं, पूरी उम्मीद है कि ये सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई कर जाएं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान 21 सितंबर को एशिया कप सुपर 4 चरण में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट के फाइनल में कौन पहुंचेगा, यह तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

यहां भी एक ट्विस्ट यह है कि अगर टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमें सुपर-4 में सफलतापूर्वक आगे बढ़ती हैं, तो प्रशंसकों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। 28 सितंबर को एक फाइनल देखने को मिल सकता है। इस तरह एशिया कप ट्रॉफी के साथ भारत-पाकिस्तान का एक शानदार मुकाबला सभी के सामने होगा।

तीन हफ्तों से भी कम समय में एक-दूसरे से तीन बार भिड़ने की संभावना ने टूर्नामेंट को लेकर उत्साह को दोगुना कर दिया है। और ये ऐसे मुकाबले होंगे जो पहले से तय हैं, ऐसे में इन मैचों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) निर्णय परिवर्तन या हस्तक्षेप नहीं करना चाहेगी।

महिला विश्व कप में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

यह प्रतिद्वंद्विता सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक ही सीमित नहीं रहेगी। टीम इंडिया की महिला क्रिकेटरों का 05 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान से भी मुकाबला होना है। यह भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के पहले से ही व्यस्त कैलेंडर में एक और धमाकेदार मुकाबला जोड़ देगा।

महिलाओं का खेल काफी लोकप्रिय हो रहा है, और पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में होने वाला मुकाबला दुनिया भर के लाखों दर्शकों को आकर्षित करेगा। यह नीली जर्सी वाली महिलाओं के लिए अपना दबदबा दिखाने और प्रशंसकों के लिए इस ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता का एक और अध्याय देखने का मौका है।

कुछ ही हफ्तों में पुरुष और महिला दोनों टीमें पाकिस्तान से भिड़ेंगी, ऐसे में सितंबर और अक्टूबर का महीना क्रिकेट का त्योहार बनने जा रहा है। और इस त्यौहार का सबसे ज्यादा आनंद क्रिकेट प्रेमियों को आने वाला है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने मैच से पहले दी टेंशन, चोटिल होकर मैदान से हुए बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच!

Tagged:

team india bcci PAKISTAN TEAM indian women's team ODI World Cup 2025 T20I WorldCup