एक फिफ्टी ने बचाया इस विकेटकीपर का करियर, बांग्लादेश के खिलाफ 7 महीने बाद टेस्ट में मिली एंट्री  

author-image
Nishant Kumar
New Update
After scoring fifty in Duleep Trophy wicketkeeper KL Rahul got place in ind vs ban test series after 7 months

KL Rahul: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश सीरीज के लिए 16 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन किया है। इस दौरान ऋषभ पंत की 21 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। विराट कोहली को भी बांग्लादेश सीरीज के लिए चुना गया है।

इन दोनों के अलावा एक और सीनियर खिलाड़ी की 7 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी समय से खराब चल रहा था। लेकिन दलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 50 रन बनाकर चयनकर्ताओं का भरोसा जीता तो उन्होंने इस पर भरोसा दिखाया है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी जिसे मौका दिया गया है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मिला टीम इंडिया में मौका

  • आपको बता दें कि ऋषभ पंत चोट के कारण 21 महीने के लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। वहीं विराट कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।
  • इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे। वह सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए थे।
  • इस मैच के करीब 7 महीने बाद राहुल अब बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज में वापसी कर चुके हैं।

केएल राहुल को मौका

  • इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के मैच में राहुल ने 85 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में सक्रिय नहीं रहे।
  • लेकिन फिर दलीप ट्रॉफी में उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इंडिया ए और इंडिया बी के बीच हुए मैच में राहुल ने 57  रनों की पारी खेली।
  • उनकी यह पारी चयनकर्ता को कायल करने के लिए काफी थी। अब वह 7 महीने बाद भारत की टेस्ट (IND vs BAN) जर्सी में वापसी करने जा रहे हैं।

कैसा रहा केएल राहुल का टेस्ट करियर?

  • केएल राहुल ने अब तक 50 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 2,863 रन हैं और उनका औसत 34.08 का है।
  • उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन है।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी है विराट कोहली का असली रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया में एंट्री के लिए बढ़ाया कदम

team india kl rahul IND vs BAN