एक फिफ्टी से इस भारतीय खिलाड़ी ने बचाया अपना डूबता करियर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह  

author-image
Pankaj Kumar
New Update
After scoring fifty against Africa KL Rahul may get a place in T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: अगला टी 20 विश्व कप जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाने वाला है. इस विश्व के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में किन खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है ये अभी तय नहीं है. यहां तक की विश्व कप में कप्तान कौन होगा इसमें भी संशय है लेकिन एक खिलाड़ी ने मुश्किल समय में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह तय कर ली है.

खेली बेहतरीन पारी

KL Rahul KL Rahul

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. रोहित, गिल, विराट, श्रेयस, यशस्वी कोई भी अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका. लेकिन एक बल्लेबाज था जो इन तूफानी और स्विंग होती गेंदों के सामने डटकर खड़ा रहा और जब दिन का खेल बारिश की वजह से रोका गया तो वो 70 के स्कोर पर नाबाद था. भारत ने पहले दिन 8 विकेट पर 208 रन बनाए. 70 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे केएल राहुल (KL Rahul).

भारत के संकटमोचक बने केएल

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने अगर 70 रनों की नाबाद पारी नहीं खेली होती तो शायद भारत पहले ही दिन 150 से कम के स्कोर पर ही सिमट गया होता. राहुल की इस पारी की टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने जमकर तारीफ की और उन्हें भारतीय टीम का सेवियर (संकटमोचक) बताया. राठौड़ के बयान में शत प्रतिशत सच्चाई है क्योंकि जिस मुश्किल पिच और स्थिति में राहुल ने ये पारी खेली है वो कोई संकटमोचक ही खेल सकता है.

T20 World Cup 2024 में जगह हुई पक्की

KL Rahul KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी पारी से टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपनी जगह पक्की कर ली है. टी 20 बेशक तूफानी बल्लेबाजों का खेल है लेकिन अगर हम राहुल के खेल पर गौर करें तो उनके पास भी बेहतरीन शॉट है जिसे टी 20 फॉर्मेट में खेलते हुए उन्हें देखा गया है. साथ ही वे पारी को संभालने में भी सक्षम हैं. एशिया कप और विश्व कप में भी राहुल ने कई बार भारत को हार से बचाया था.

IPL में राहुल 4 शतक लगा चुके हैं जो उनकी क्षमता का बेहतरीन उदाहरण है. 72 अंतराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 2 शतक लगाते हुए राहुल ने 37.75 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं जिससे टीम को एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज का विकल्प उपलब्ध होता है. वनडे विश्व कप 2023 में भी इसका फायदा टीम को मिला था. इस तरह प्रदर्शन और संतुलन के आधार पर राहुल अगले विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शिखर धवन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सोशल मीडिया पर जमकर बहाए आंसू, हैरान कर देने वाली है वजह

ये भी पढ़ें- सारा तेंदुलकर की दोस्त पर आया ईशान किशन का दिल, जल्द ही बनाएंगे अपनी दुल्हनियां, शादी को लेकर आई अपडेट  

team india kl rahul sa vs ind T20 World Cup 2024