सैकड़ा ठोक चमकी संजू सैमसन की किस्मत, कानपुर टेस्ट में गंभीर कराएंगे डेब्यू! इस बल्लेबाज की लेंगे जगह

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Sanju Samson को मिलेगा दलीप ट्रॉफी में शतक का इनाम, दूसरे टेस्ट में एंट्री तय! इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Sanju Samson: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का दलीप ट्रॉफी में जलवा देखने को मिला. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डी के खिलाफ 95 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. उनकी इस पारी से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर जरूर प्राभावित हुए होंगे. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

दूसरे टेस्ट से पहले  Sanju Samson ने ठोक शतक

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का 5वां मैच भारत बी और भारती डी (India B vs India D) के बीच खेला गया. इस मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) इंडिया डी की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया.

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शकतीय पारी खेल दी. वोअच्छी लय में नजर आए. उन्होंने संयम दिखाते हुए लाल बॉल से अच्छे शॉट्स खेले. जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शामिल किया जा सकता हैं.

चयनकर्ता दें सकते हैं डेब्यू का मौका

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. उसके लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाना अभी बाकी है. लेकिन, चयनकर्ता दलीप ट्रॉफी पर नजर बनाए हुए हैं.

क्योंकि, इस घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप और यश दयाल को चुना गया. वहीं दूसरे टेस्ट में भी कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. इस लिस्ट में संजू सैमसन का भी नाम शामिल हैं.

9 साल से कर रहे हैं इंतजार

संजू सैमसन (Sanju Samson) को साल 2015 ने भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिला था. उन्हें टीम इंडिया में करीब 9 साल होने जा रहा हैं. लेकिन, अभी भी वह भारत के लिए सफेद जर्सी में नहीं खेल सके हैं. संजू भारत के लिए टेस्ट खेलने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं. ऐसे में उनका यह सपना बांग्लादेश के खिलाफ पूरा हो पाएगा या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें: “मुझे क्यों मार रहे हो” LIVE मैच में बवाल, ऋषभ पंत से भिड़े लिटन दास, VIDEO जमकर हुआ वायरल

team india indian cricket team Sanju Samson IND vs BAN