एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान होते ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान के साथ खेलने से किया इनकार

Published - 27 Jul 2025, 04:14 PM | Updated - 27 Jul 2025, 04:35 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs pakistan) के बीच बिगड़ते रिश्तों के बाद उम्मीद की जा रही थी कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को रद्द किया जा सकता है और भारत तब अन्य टीमों के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल सकता है।

हालांकि, 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वार्षिक बैठक आयोजन के बाद एशिया कप (Asia Cup 2025) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के साथ मुकाबले से करेगा, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो जाएगी, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

हालांकि, एशिया कप (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का ऐलान होते ही टीम इंडिया के खिलाड़यों ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया है। खिलाड़ियों ने यह फैसला देश भावना के तहत लिया है।

Asia Cup 2025 से पहले खेलने से किया इनकार

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले इंग्लैंड में विश्व चैंपियनशिफ ऑफ लीजेंड्स लीग खेली जा रही है, जिसमें भारतीय चैंपियंस टीम भी भाग ले रही है। इस लीग में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपना रूख साफ कर दिया है। दरअसल, इस लीग में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण में एक मुकाबला खेला जाना था, लेकिन तब पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था।

इसमें पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, हरभजन सिंह, कप्तान युवराज सिंह, पठान ब्रदर्स समेत कई खिलाड़ी शामिल थे। अब ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद पत्रकारों ने एक बार फिर धवन से सवाल पूछा कि अगर सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो वह उसमें खेलेंगे या नहीं। यह सवाल सुनने के बाद धवन अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके और इस तरह से सवाल पूछने वाले व्यक्ति को करारा जवाब दिया, जिससे सुनकर सभी की बोलती बंद हो गई।

शिखर के जवाब ने की बोलती बंद

अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से पूछा गया कि

अगर भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है और वहां पर मैच होता है तब वह खेलेंगे या नहीं? ये सवाल सुनकर धवन का परा चढ़ गया और उन्होंने पहले कहा कि आप ये सवाल अभी गलत जगह पर पूछ रहे हो, आपको ऐसा सवाल नहीं पूछना चाहिए, लेकिन अब अगर पूछ ही रहे तो मैं बता देता हूं कि मैं अपनी बातों पर अभी भी कायम हूं और अगर मैं पहले नहीं खेला तो मैं तब भी नहीं खेलूंगा।

बता दें कि, धवन का यह जवाब सुनने के बाद वहां खड़े सभी पाकिस्तानी पत्रकारों की बोलती बंद हो गई थी। इसके बाद उन्होंने इसके बाद धवन से इस तरह का सवाल दोबारा नहीं पूछा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चला धवन का बल्ला

बता दें कि, एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। उससे पहले इंग्लैंड में विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग खेली जा रही है, जिसमें पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ एक बार फिर अपने पुराने रंग में बल्लेबाजी करते नजर आए।

इस मुकाबले में धवन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए 60 गेंदों पर तूफानी 91 रन की नाबाद पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत चैंपियंस 203 रन बनाने में सफल रही। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जबकि भारत इस लीग में अभी तक 3 मैच खेल चुका है, लेकिन अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार कर रहा है।

एशिया कप 2025 में राहुल... धोनी की कप्तानी में T20I डेब्यू से लेकर टीम इंडिया के लिए सालों बाद संकटमोचक बनने तक का सफर

Tagged:

india vs pakistan Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule WCL 2025 India vs Pakistan WCL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर