भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह आश्विन ने थामा विदेशी टीम का हाथ, इस टीम के लिए करेंगे अब डेब्यू

Published - 27 Aug 2025, 01:20 PM | Updated - 27 Aug 2025, 01:28 PM

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त की सुबह आईपीएल करियर खत्म होना का ऐलान किया है। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान ही संन्यास ले चुके थे। अब आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

भारतीय टीम और आईपीएल को अलविदा कहने के बाद अब ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विदेशी क्रिकेट का हाथ थाम लिया है। वो अब जल्द ही विदेशी टीम के लिए मैदान पर खेलने नजर आने वाले हैं। आईपीएल से रिटायरमेंट के ऐलान में अश्विन ने खुद इस बात खुलासा किया है। किस टीम से अश्विन करने वाले हैं डेब्यू? जानिए...

ये भी पढ़ें- 27 की सुबह Ravichandran Ashwin ने फैंस को दिया झटका, IPL से लिया संन्यास

IPL छोड़ अब विदेशी टीम के लिए खेलेंगे Ravichandran Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो आईपीएल में सीएसके के साथ नजर आए थे। जहां पर उन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट लिए थे और 33 रन बनाए थे। लेकिन अब अश्विन ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है। माना जा रहा है कि विदेशी लीग में हिस्सा लेने के उद्देश्य से अश्विन ने ये फैसला किया है। आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर अश्विन ने लिखा कि

'आज मेरे लिए खास दिन है और इसलिए एक नई शुरुआत भी, कहते हैं हर अंत एक नई शुरुआत लाता है, मेरा IPL करियर अब खत्म हो रहा है, लेकिन अब मैं दुनिया की अलग-अलग लीग्स में क्रिकेट का नया सफर शुरू कर रहा हूं। मैं सभी फ्रेंचाइज‍ियों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यादगार मोमेंट और र‍िलेशन दिए। सबसे ज़्यादा धन्यवाद आईपीएल और बीसीसीआई को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। आगे आने वाले वक्त को इंजॉय करने का इंतजार है'।

SA 20 के लिए करेंगे डेब्यू, ये दो फ्रैंचाइजी लगाएंगी ऊंची बोलियां?

दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन अब विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे, ये उनके रिटायरमेंट ट्वीट को देखकर साफ कहा जा सकता है। अगले साल 9 जनवरी से शुरू होने वाली एसए टी-20 में वो खेलते दिख सकते हैं। इस लीग में पार्टिसिपेट करने के लिए अश्विन अपना नाम दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, लीग की दो फ्रैंचाइजी पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स ने अश्विन को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

जॉबर्ग सुपर किंग्स आईपीएल में खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। अश्निन (Ravichandran Ashwin) सीएसके के अहम खिलाड़ी रहे हैं। साल 2008 से साल 2015 तक वो सीएसके का हिस्सा रहे हैं। वहीं, अपना आखिरी सीजन भी उन्होंने सीएसके के साथ ही खेला है। ऐसे में उनके जॉबर्ग सुपर किंग्स में शामिल होने की गुंजाइश ज्यादा है। वहीं, पार्ल रॉयल्स, आईपीएल में खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रैंचाइजी है। अश्विन साल 2022 से साल 2024 तक राजस्थान की टीम का हिस्सा थे, ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि वो पार्ल रॉयल्स में भी शामिल हो सकते हैं।

शानदार रहा है Ravichandran Ashwin का इंटरनेशनल करियर

रविचंद्रन अश्विन का इंटरनेशल करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने तीनों फॉर्मेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट में वो महारथी रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी-20 मैच खेले हैं। जहां पर टेस्ट में उन्होंने 537 विकेट, वनडे में 156 विकेट और टी-20 में 72 विकेट लिए हैं। आईपीएल में अश्विन ने 221 मैचों में 287 विकेट अपने नाम किए हैं और 833 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है, जोकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाई थी।

टेस्टवनडे (ODI)टी20
गेंदबाजी
मैच10611665
विकेट53715672
बेस्ट बॉलिंग (पारी)7/594/254/8
बल्लेबाजी
पारी1516319
रन3503707184
उच्चतम स्कोर1246531*

डिसक्लेमर- अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अभी आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद विदेशी लीग में भाग लेने की मंशा के ट्वीट में जाहिर किया है। लेकिन वो किस लीग में किस टीम का हिस्सा होंगे, ये साफ नहीं हुआ है। वो आईपीएल में लंबे समय तक सीएसके और आरआर का हिस्सा रहे हैं, इसी के मद्देनजर माना जा रहा है कि वो पार्ल रॉयल्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स की पसंद हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin की तरह इंग्लैंड दौरे पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

रविचंद्रन अश्विन ने 221 मैचों में 287 विकेट अपने नाम किए हैं और 833 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी शामिल है, जोकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए बनाई थी।

रविचंद्रन अश्विन ने 27 अगस्त को आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान किया है।